नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको 15 Best Book के बारे में बताने वाला हूं जो आपके mindset, knowledge और wisdom को और ज्यादा grow करेंगी और साथ ही आपके जीवन और आपको और ज्यादा बेहतर और स्मार्ट बना देंगी ये किताबें वे किताबें हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते और मुझे यकीन है कि आप भी इन किताबों के बारे में नहीं जानते होंगे मैं चाहता हूं कि आप इन Best Book के बारे में जाने और अपनी लाइफ में एक बार इन Best Book को जरूर पढ़ें तो आइए जानते हैं इन खास किताबों के बारे में।
Best Book is Your Best Year Ever
हम हर साल कई लक्ष्य निर्धारित करते हैं जो हमारे जीवन को बदल सकते हैं शुरुआत में हम अपने लक्ष्य पर फोकस भी करते हैं किंतु कुछ समय बाद हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में फंस कर रह जाते हैं और हमें अपना लक्ष्य याद तक नहीं रहता मगर यह बुक पढ़ कर आप अपने इस साल को या आने वाले साल को अपना best year बना सकते हो, अपने लक्ष्य को प्राप्त करके क्योंकि इस बुक में लेखक हमारे साथ goal setting और उन goals को प्राप्त करने का powerful और research based system शेयर करते हैं जिसकी मदद से हम अपने new year goal को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Anything You Want
- अगर आप यह जानना चाहते हो कि अपने passion को फॉलो करके उससे एक successful business कैसे build करा जाए
- तो यह बुक आपके लिए है जहां लेखक अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताते हैं
- कि कैसे उन्होंने अपने music के passion से cabby नाम की एक कंपनी start की,
- उसे बहुत grow करा और फिर around $20 million में उसे बेच भी दिया
- इस बुक में लेखक आपके साथ बहुत ही sympatric life और business related ideas शेयर करते हैं
- जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
The Righteous Mind
अगर आपको साइकॉलजी पसंद है या अगर आप जानना चाहते हो कि मनुष्य का दिमाग कैसे काम करता है तो यह बुक आपको जरूर पढ़नी चाहिए इस बुक से आप अपने और human nature के बारे में बहुत कुछ सीखेंगे, कैसे कुछ लोग झूठे विश्वासों को अपनाते हैं, कैसे उनके emotions उन पर हावी हो जाते हैं और वह logic को भूल जाते हैं इस बुक को पढ़ने के बाद आपका mindset बिल्कुल बदल जाएगा आप सीखोगे कि कैसे आपका behaviour और actions आपके mind के कंट्रोल में हैं और जो आप खुद को समझते हो, असल में आप वो हो ही नहीं।
A Million Miles In A Thousand Years
- यह बुक कोई self help बुक नहीं है बल्कि यह इससे बहुत अलग है,
- यहां आपको कोई पावरफुल एडवाइज नहीं मिलती
- बल्कि इस बुक में आप एक writer की story फॉलो करते हैं
- जिसकी लाइफ पर कुछ लोग मूवी बनाना चाहते हैं
- और जब वह अपनी लाइफ के बीते हुए पलों को याद करता है
- तो उसे समझ में आता है कि उसने अपनी लाइफ में तो कुछ रोचक किया ही नहीं जिस पर मूवी बनाई जा सके,
- जिससे लोग inspire हो सकें यह story बहुत ज्यादा engaging है
- जिसे पढ़ते हुए आप लाइफ के बारे में बहुत ज्यादा interesting lessons सीखोगे।
The Art Of Impossible
अगर आपको लाइफ के बारे में कुछ भी Impossible लगता है तो आप इस बुक को पढ़ने के बाद एक बार फिर से उस Impossible task के बारे में सोचना, आपका नजरिया बिल्कुल बदल जाएगा इस बुक में लेखक सभी Elite Performers, Athletes, Artists, Scientists के सीक्रेट को डिकोड करते हैं और इस बुक में आपको कई सारे thought provoking inspirational courses भी मिल जाएंगे।
Best Book is Courage To Be Disliked
यह बुक आपको मानव जीवन के बारे में कई ऐसे सच बताएगी जिन्हें आमतौर पर हम ignore कर देते हैं अगर आप खुद को एक people pleaser समझते हो अगर आप दूसरों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अपने लक्ष्य को भूल गए हैं तो यह बुक आपको जरूर पढ़नी चाहिए यह बुक आपको मानसिक तौर पर प्रशिक्षित करेगी ताकि आप किसी के द्वारा ठुकराए जाने पर हिम्मत ना हारें।
The Productivity Project
- अगर आपको अपने काम पर focus करने में परेशानी होती है,
- अगर आप अपने काम को बिना किसी परेशानी के पूरी तरह से फोकस करके पूरा करना चाहते हैं
- तो आपको यह बुक जरूर पढ़नी चाहिए
- जहां लेखक अपनी कई सालों की research के आधार पर आपके साथ कई ऐसे practical steps शेयर करते हैं
- जिससे आपका construction level और all over productivity काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।
Best Book is Shoe Dog

यह बुक विश्व प्रसिद्ध brand ‘Nike ‘ के बारे में है, कैसे लेखक ने इस कंपनी और brand, Nike को build किया, उन्हें इस काम में क्या परेशानियां आई और कैसे उन्होंने इन परेशानियों का सामना किया वैसे तो सुनने में यह बुक typical business बुक लगती है जहां आपको कंपनी के business और numbers के बारे में पता चलेगा, लेकिन यह बुक उससे कहीं ज्यादा है इस बुक की मदद से आप अपने जीवन की परेशानियों को और ज्यादा बेहतर ढंग से हल करना सीखोगे।
The Unfair Advantage
- जीवन में सफलता पाने के लिए केवल कठिन परिश्रम ही आवश्यक नहीं होता
- हर किसी के जीवन में Unfair Advantage जरूर होती है
- जो उन्हें बाकी सबसे आगे रहने में मदद करता है
- वो चाहे पैसा हो सकता है, भाग्य हो सकता है
- या फिर कॉलेज की डिग्री, लोगों के साथ कनेक्शन या कुछ भी ऐसा हो सकता है
- जो दूसरों के पास नहीं होता इस बुक में लेखक हमें fame work की मदद से अपना Unfair Advantage ढूंढना सिखाते हैं
- जो हमारी सफलता के लिए बहुत जरूरी है।
The Bitcoin Standard
जैसे इंटरनेट newly introduced हुआ था तो कई लोगों ने उसका इस्तेमाल करके $ billion कमाए थे वैसे ही Bitcoin हमारी next currency है इसलिए हमारा इसके बारे में सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि इस बुक में लेखक Bitcoin और उसके पीछे की Technology को बड़े आसान शब्दों में हमारे साथ शेयर करते हैं जिससे कोई भी इसे आसानी से समझ सकता है।
The Almanack Of Naval Ravi Kant
- Naval Ravi Kant इस दुनिया के एक प्रसिद्ध philosopher हैं
- इसलिए लाइफ और दुनिया को अलग नजरिए से देखते हैं
- यह बुक Naval Ravi Kant के life long wisdom और life experience पर आधारित है
- जिससे आप कई ऐसे सिद्धांत जानते हो जहां आप wealth build करने से लेकर life long happiness क्रिएट करना सीखते हो।
Think Again
यह बुक इस सिद्धांत पर फोकस करती है कि आपके clear vision रखने के लिए और अपने goal को achieve करने के लिए आपके कई ऐसे विश्वास हैं जिन्हें आपको भूलना होगा कुछ नया सीखने के लिए उन सभी यादों को मिटाना जरूरी है जो आपके जीवन में कोई महत्व नहीं रखती अपने झूठे विश्वासों और गलत विचारों से बाहर आने के लिए लाइफ में वो करना जो सही है, आपको mentally flexible बनना होगा जिसके लिए यह बुक पढ़ना जरूरी है।
Read more – Netflix Its advantages and disadvantages
Best Book is Your Money Or Your Life

अगर आप इस साल अपनी investing की journey शुरू करने की सोच रहे हो तो पैसे से संबंधित आपको इस बुक से शुरुआत करनी चाहिए इस बुक में लेखक हमें बड़ी ही आसान भाषा में money से related fundamentals समझाते हैं और nine practical steps शेयर करते हैं जिससे आप अपनी financial freedom की journey शुरू कर सकते हो।
Finite And Infinite Games
- इस बुक से हम अपने goals को differentiate करने का बेहतर तरीका सीखते हैं
- लेखक हमें बताते हैं कि हमारे जीवन में 2 तरह के goals होते हैं
- एक वो जिन्हें achieve करने से वो complete होते हैं
- दूसरे वो जिन्हें हमें continuedly करते रहना पड़ता है,
- जिसका कोई end point नहीं होता और कैसे हमें इन goals को achieve करना चाहिए
- सिर्फ goals ही नहीं बल्कि हम अपनी पूरी लाइफ लोगों के और अपने साथ भी इस finite and infinite game को खेलते रहते हैं
- और हम कैसे इसमें better हो सकते हैं यह बुक हमें सिखाती है।
Make Time Best Book
Time management के ऊपर यह सबसे अच्छी बुक है अगर आप अपने काम से overload फील करते हो या फिर आपकी लाइफ थम सी गई है तो यह बुक आपको आपकी लाइफ के goals को हासिल करने में मदद करेगी इस बुक की एक खास बात है कि इसमें कहा गया है आप तभी अपने समय को बर्बाद करते हैं जब आपको समय की कीमत का ज्ञान नहीं होता यह बुक हमें समय का उचित उपयोग करना सिखाती है।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।
Read also: Best Trading App in India 2021
Read also–Vrat Special Recipe- नवरात में व्रत के लिए रेसिपी

हम Social Cash Club Edit Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।