Table of Contents
Upstox Review 2021/ Online Demat Account, Brokerage, Margin, Benefits
Upstox क्या है?
Upstox एक ट्रेडिंग कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। Upstox एक सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसे Mr. Ratan Tata ने खुद इस कंपनी में Investment किया है। कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी पर पैसे लगाने से पहले यह जानना चाहता है कि वह कंपनी भरोसेमंद है या नहीं हम आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 4.2 की Rate से Rating पाने वाला यह कंपनी को 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपना Possitive रिव्यु दिया है और इसके अलावा आप इसमें Free में Demat Account खोल सकते हैं । Upstox एक Trading एप होने के कारण यह कंपनी Trading Solution Offers देती है जैसे Discount Broker, Equity Commodity जैसे सुविधाओं के साथ ही यह कंपनी NSE, BSE और MCX के लिए कम कीमत में ट्रेडिंग की सुविधा देती है। यहाँ पर किसी प्रकार की काग्जिय कार्य करने की आवश्यकता नहीं होती है यहाँ पर आसानी से Online Account बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं ।
Upstox के मालिक कौन है ?
Upstox एक Private Limited Company है जिसका मालिकाना हक मुंबई के RKSV Securities PVT LTD Company के पास है। श्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार इस कंपनी के संस्थापक हैं। श्रीमान रतन टाटा, टाइगर ग्लोबल, जीवीके डेविस जैसे कई बड़े उद्दोगपतियों और निवेशकों द्वारा इसमें ट्रेडिंग लगाए जाते हैं जिसमे आज तक ऑडिट में किसी प्रकार का कोई उल्लंघन का मामला सामने नहीं आया है।
Upstox की विशेषताएं
आज कल का जमाना Internet का है और धीरे धीरे सब Online होता जा रहा है ऐसे में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि Online पैसा कैसे कमाया जाए। Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिसमे से कुछ फेक होता है और कुछ असल होता है ऐसे में सबसे अच्छे भरोसेमंद वाला तरीका Share Market का होता है लेकिन इसमें भी बहुत उतार चढ़ाव होता रहता है और अगर आपको Share Market, Mutual Fund और Trading में पैसे लगाने में Interest है तो आप Upstox एप की मदद से घर बैठे पैसे लगा सकते हैं। इस एप पर 30 हजार से ज्यादा लोगो ने अपना Possitive रिव्यु दिया है और 4.2 Star की Rating इस एप को मिली है सबसे महत्वपूर्ण वाली बात यह है कि Mr. Ratan Tata ने इस एप पर अपना पहला Invest किया है। इसमें आप Free में Demat Account खोल सकते हैं, Mutual Fund और Trading में आसानी से पैसा Invest कर सकते हैं।Share Market पर किसी भी प्रकार के काग्जिय कार्य करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है लेकिन आप यहाँ अपने स्कैन किए हुए दस्तावेजों को आसानी से Upload कर सकते हैं।
Upstox में Demat और Trading Account online कैसे खोलें ?
Upstox में बिल्कुल Free में Demat Account और Trading Account खोले जा सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को सत्यापित करने की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है।
● पैन कार्ड
● एड्रेस प्रूफ जैसे वोटर आई डी कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
● बैंक डिटेल्स
● दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो
● एकाउंट खोलने का फार्म
Upstox एप को Download कैसे करें ?
Upstox App को Download करना बहुत आसान है इसके लिए आपके पास Android Smart Phone होना चाहए जिसमें Google Play Store हो। इसमे आप Search Box पर क्लिक कर Type करें Upstox App और Search बटन पर क्लिक कर Install करें। Succesfully Install होने के बाद आप इसे Open करें और अपनी Email ID से Login करें।
- सबसे पहले Upstox एप को Open करें और Create An Account पर क्लिक करें। अब आप अपने Email ID, Mobile Number डालकर OTP Send कर Verify कर लें
- अपना पैन कार्ड का नंबर और जन्म तिथि डालें और Next बटन पर क्लिक करें। अब पूछे गए Gender, Marital Status और अपनी Income चुनें।
- यदि आपके पास कोई Trading Experience है तो उस ऑप्शन को भी चुनें। अब अपने पिता का नाम, आपकी कंपनी और आपकी व्यवसाय चुन कर Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आप यहाँ बैंक डिटेल्स डालें जैसे Account Holder Name, IFSC Code और अपनी Bank Account Number डालें फिर Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना Digital Sign Upload करें और Next बटन पर क्लिक करें। यदि आप अपना Upstox Account को Digital Locker से Connect करना चाहते हैं तो Digital Locker को क्लिक करें।
- अब आप अपना Aadhar Card Number डालें फिर Continue पर क्लिक करें तथा अपने Mobile Number में OTP Verify कर लें।
- यदि आप Digital Locker में अपनी सारी जानकारी देना चाहते हैं तो आप Allow बटन पर क्लिक करें अन्यथा Deny बटन पर क्लिक कर Continue पर क्लिक करें।
- अब आपको अपनी Personal Details देनी है जैसे आपका नाम, आपका पता, आपका स्थानीय पता, आपका हॉउस नंबर, आपका कॉलोनी का नाम इत्यादि जानकारी और साथ ही यहाँ Address Proof की फ़ोटो भी यहाँ Upload करें जैसे पासपोर्ट, पहचान पत्र फिर Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आप नए पेज पर अपना पैन कार्ड Upload करें फिर आगे अपनी Email ID को Verify कर लें और Next बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ पर Brokerage Plan का ऑप्शन मिलेगा यहाँ से आप अपने Plan और भुगतान विधि चुन कर Submit बटन पर क्लिक करें।
Upstox पर ट्रेडिंग कैसे करें ?
Upstox एप पर ट्रेडिंग करना बहुत आसान है आप अपने घर बैठे Upstox एप पर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ मुख्य चरण से गुजरना होगा।
1.Create Watchlist
नीचे तरफ Create New Watchlist पर क्लिक करें जिसमें आपको जिस किसी का नाम से बनाना चाहते हैं उसका नाम यहाँ दे दें और Save बटन पर क्लिक करें एवं आप अपने पसंदीदा कंपनियों के नाम Add करना चाहते हैं तो Plus Icon पर क्लिक करें और अब जो भी कंपनी का नाम Add करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम Search कर आप यहाँ Add कर सकते हैं। इस प्रकार आप अपने Watchlist पर चाहे जो भी कंपनी हो Add कर सकते हैं।
2. Buy Stock
अब आप अपने Stock की खरीदारी के लिए Portfolio ऑप्शन पर जाएं फिर नीचे की तरफ Buy ऑप्शन पर क्लिक करें। अब Stock की खरीदारी के लिए आपको Fund करना होगा जिसके लिए आप Fund वाले बटन पर क्लिक करें फिर Add Fund पर क्लिक करें एवं अपना Amount डालें और आगे दिए गए Payment Method से Amount को Add करें। अब आप आगे जिस किसी भी कंपनी का Stock खरिदना चाहते हैं आप ख़रीद सकते हैं लेकिन इससे पहले आप अपने Stock Items को Watchlist पर Add करें और आगे Stock पर जाकर Buy बटन पर क्लिक कर Stock Buy करें।
3.Set Order Type
अब आप अपने Stock पर Quantity, Order Type, Buy Price, Product Options को Set करें जैसे Quantity में जितना खरिदना है उतना नंबर Type करें अब आगे Order Limit को Market या Limit में Set करें और आगे अपने Product में Intra Day या Delivery Day वाले ऑप्शन को चुनें। अब आप अपने रिव्यु बटन पर क्लिक करें और चेक करें कि आप अपने कितने Shares ख़रीद रहे हैं और किस Rate से खरीद रहे हैं। आगे Buy बटन पर क्लिक करें तथा अब आप यहाँ से Stock ख़रीद सकते हैं।
4.Sale Stock
अगर आप अपने Stock बेचना चाहते हैं तो आप अपने Portfolio में जाएं और वहां नीचे की तरफ Square Off में जाकर आप अपना Stock को बेच सकते हैं और अगर आप Fund बटन पर क्लिक करते हैं तो यहाँ पर आपने जिस Stock को बेचा है उसका Amount यहाँ Show होगा।
5.Withdraw Fund
जब भी आप किसी भी Stock को बेचते हैं तो उसका 80% Amount आपके Account पर उसी समय Credit कर दिया जाता है और शेष Amount आपको उसके अगले दिन आपके Account पर Credit कर दिया जाता है और यदि आप इस Amount को अपने Wallet में लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दो दिन का इंतजार करना होगा। आप अपने Wallet पर Amount लेने के लिए आप अपने Withdraw Fund पर जाएं जिसमें आपको 24 से 48 घँटे में आपका Amount आपके Saving Account के Wallet पर Credit कर दिया जाता है।
6. Buy Digital Gold, Mutual Fund And IPO Fund
यदि आप Digital Gold खरिदना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करें। यहाँ से आप 24 कैरट का Gold ख़रीद सकते हैं। इसी प्रकार यदि आपको कोई IPO आया है तो आप इसे Apply कर सकते हैं इसके लिए आपको Apply For IPO बटन पर क्लिक करना होगा जहां से आप IPO को Apply कर सकते हैं। यदि आप Mutual Fund खरिदना चाहते हैं तो आप अपने Mutual Fund वाले ऑप्शन में जाकर Mutual Fund ख़रीद सकते हैं। इस प्रकार से आप अपने Upstox Mobile App पर बड़ी ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Upstox एप से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं ?
अब आप Upstox एप की मदद से घर बैठे बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Upstox पर Stocks, Mutual Fund और Digital Gold से Online ट्रेडिंग कर कोई भी Invester ट्रेडिंग से पैसा कमा सकता है। जिसके लिए आप अपनी स्टॉक को बेच कर Earning कर सकते हैं और साथ ही साथ आप अपने Upstox एप में जो भी पैसे कमा सकते हैं। Stock में Dividend Earning के साथ साथ आप Mutual Fund और अपने Digital Gold ख़रीद या बेचकर अपनी अच्छी खासी Earning कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने Demat Account और Trading Account को Create करने का Process करना होगा। जो मैंने आपको इस Article में बताया है।
So good information
अगर आप अपने Stock बेचना चाहते हैं तो आप अपने Portfolio में जाएं और वहां नीचे की तरफ Square Off में जाकर आप अपना Stock को बेच सकते हैं और अगर आप Fund बटन पर क्लिक करते हैं तो यहाँ पर आपने जिस Stock को बेचा है उसका Amount यहाँ Show होगा।
Mr. Ratan Tata ने खुद इस कंपनी में Investment किया है। कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी पर पैसे लगाने से पहले यह जानना चाहता है कि वह कंपनी भरोसेमंद है या नहीं हम आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 4.2 की Rate से Rating पाने वाला यह कंपनी को 30 हजार से भी ज्यादा लोगों ने अपना Possitive रिव्यु दिया है और इसके अलावा आप इसमें Free में Demat Account खोल सकते हैं । Upstox एक Trading एप होने के कारण यह कंपनी Trading Solution Offers देती है जैसे Discount Broker, Equity Commodity जैसे सुविधाओं के साथ ही यह कंपनी NSE, BSE और MCX के लिए कम कीमत में ट्रेडिंग की सुविधा देती है। यहाँ पर किसी प्रकार की काग्जिय कार्य करने की आवश्यकता नहीं होती है यहाँ पर आसानी से Online Account बनाकर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं ।
Upstox एक ट्रेडिंग कंपनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनियों में से एक है। Upstox एक सुरक्षित और भरोसेमंद ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसे
Good information
Nice information
Good
It’s better than others
Upstock is best app ph
Upstox best app in India
Amazing
Good
Help of the peoples
Good morning
Great fully
Such a helpful information
So good information
Very nice 👌 information
Great information
Nice job
GREAT JOB
Yes it is good
Very nice
Hi
Nice information