Technology के बदलते हुए इस दौर मे ऑनलाइन Blogging से पैसे कमाना एक बहुत ही popular और ट्रेंडिंग तरीका बन चुका है और सबसे अच्छी बात तो ये है की ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने मे आपको कोई डिग्री या particular कोई skill की ज़रूरत नहीं है। हा थोड़े कुछ स्किल्स इसके लिए ज़रूरी है जो आप इंटरनेट के माध्यम से आराम से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से सीख सकते है।
आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे की affiliate मार्केटिंग,Blogging YouTube चैनल, freelancing, ट्रेडिंग इत्यादि तरीको से आप online सीख के अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। अगर आप कोई job कर रहे है तो ये काम आप पार्ट-टाइम भी कर सकते है तो दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल मे हम बात करेंगे ‘Blogging’ के बारे मे की Blogging क्या है और उससे आप ऑनलाइन काम करके पैसे कैसे कमा सकते है।
हमारे भारत देश मे आज की इस digital era मे कई सारे ऐसे bloggers है जो blogging से ऑनलाइन काम करके महीने के लाखो रुपये कमा रहे है। आज के इस आर्टिक्ल के जरिये हम जानेंगे blogging क्या है और आप कैस ब्लॉगिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और जानेंगे उन bloggers के बारे मे जो blogging से लाखो रुपये कमा रहे है। तो इस आर्टिक्ल को अंत तक पढ़िएगा।
Blogging क्या है (what is Blogging)
कोई अपनी पढ़ाई के बारे मे discussion करता होंगा तो कोई अपनी fitness के बारे मे discussion करता होगा। गार्डेन मे सीनियर citizens मिलके कोई spiritual टॉपिक या कोई political topic पर चर्चा करते होंगे तो कोई अपनी हैल्थ और healthy रहने के नुस्खो के बारे मे चर्चा करता होगा।
Read also-Healthy Habits You Can Start Today
वैसे ही अपनी गली या मोहल्ले मे ladies इक्कट्टा होके कभी कोई fashion या रसोई के बारे मे चर्चाए करती होंगी तो यही सब topics के ऊपर हो रही चर्चाओ को अगर कोई लिख देता है या कोई आर्टिक्ल बना देता है तो वो बन जाएगा एक ब्लॉग।ये होता है ब्लॉग।’Blog’ वर्ड दो शब्दो से बना हुआ है Web+log।
- Web मतलब इंटरनेट और Log मतलब Record
- कोई भी मुद्दे को इंटरनेट पर record करना वो होता है ब्लॉग।
- blog का मतलब है online रेकॉर्ड।
- अब blogging क्या होता है
- आप कोई भी particular टॉपिक पे internet पर कोई website पर या फिर अपनी खुद की website बनाकर उसपे एक ‘आर्टिक्ल’ या ‘लेख’ लिखे।
- उदाहरण के तौर पे आपको बताऊ तो अगर आप कोई housewife है
- आपको कोई अच्छी सी recipe बनाना आता है तो उसे कैसे बनाए उस पर आप एक पूरा article लिख सकती है
History Of Blogging (blogging का इतिहास)

दोस्तो 1998 के आसपास एक ऑनलाइन notepad बनाया गया ‘open dairy’ था जिसका उद्देश्य ये था की की लोग अपनी daily activities या अपने विचार उसमे लिख सके। जिससे लोग एकदूसरे को जाने और एकदूसरे के साथ जुड़े।
- फिर 1999 मे ‘पीटर महलोज’ नाम के एक व्यक्ति ने उसे एक ब्लॉग मे कन्वर्ट कर दिया
- तो और भी लोग उससे जुडने लगे और वहां हुई blogging की शुरुआत
- फिर 2002 मे कई mothers ने parenting के बारे मे लिखना शुरू कर दिया
- pregnancy से related नॉलेज लिखना शुरू कर दिया
- इसकी वजह से ब्लॉगिंग की वैल्यू और भी ज़्यादा बढ़ गई और लोगो के काम आने लगी।
- उसके बाद 2003 मे एक क्रांतिकारी चीज़ हुयी ‘WordPress’ लॉंच हुआ
- WordPress की वजह से bloggers के लिए बहुत ही आसान हो गया एक वेबसाइट बनाना।
- किसी भी blogger के लिए WordPress को समझना बहुत ही ज़रूरी है।
Blogging कैसे शुरू करे

दोस्तो blogging शुरू करने से पहेले आपको नीचे दी गई ४ steps को फॉलो करना होगा।
vision
- सबसे पहेले तो आपका vision clear होना चाहिए।
- आपको देखना है लोगो की ऐसे कौन सी प्रोब्लेम है जो आप अपने ब्लॉग के जरिये solve कर सकते है।
- उदाहरण दे के तौर पर बताऊ तो मोटापा(obesity) आजकल की ज़िंदगी मे लोगो के लिए एक आम problem बन चुकी है
- तो अगर आपके पास भी उसका कोई solution है या फिर आपके पास कोई ऐसा product है जो लोगो की ये problem solve कर सकता है
- तो आप उस पर blog बनाइये तो उससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा फायदा होगा।
Tool
- ब्लॉग बनाने के लिए आपको चाहिए एक website
- वेबसाइट बनाने के लिए आपको चाहिए domain और hosting।
- अब domain क्या है domain मतलब वेब address जैसे आपको किसी के घर पर जाने के लिए उसका address मालूम होना चाहिए
- वैसे ही आपको अपनी वेबसाइट बनाने के लिए एक ऑनलाइन address की ज़रूरत होती है
- जैसे की blogshelp.com ऐसी ही आपको अपना खुद का एक domain बनाना है।
- अब आपने domain तो बना लिया अब आती है
- hosting तो hosting मतलब आप अपनी वेबसाइट पर जो कुछ भी पोस्ट डाल रहे हो
- photos videos इत्यादि होस्टिंग मे आता है।
- hosting मतलब आपका अपनी वैबसाइट पर अपना content डालना।
- अब domain और hosting के लिए कही सारे platforms है
- जैसे की blogger.com और hostinger.com ऐसे कही सारे platform है
- जहा से आप अपना domain बनाके hosting शुरू कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें-Vrat Special Recipe- नवरात में व्रत के लिए रेसिपी
Content

दोस्तो अब बारी आती है content की जो की सबसे महत्वपूर्ण है एक blogger के लिए।कुछ भी हो लेकिन आपका content हमेशा दमदार होना चाहिए।आपके blogs को पढ़ने वाले को लगना चाहिए की ये blog उसके लिए helpful है। उसके लिए सबसे पहेले आपको अपने ‘area of interest’ के बारे मे पता लगाना होगा की आपको कौन सी चीज़ पर blogs लिखना ज्यादा पसंद है। ऐसा कौन आपका interested area है जो आप आसानी से लिख सकते हो और जो लोगो को भी बहुत ज्यादा मदद करेगा।
- किसी भी वेबसाइट पर अपना ब्लॉग शुरू करने से पहेले आपका ‘area of interest’ क्लियर होना बहुत जरूरी है।
- उदाहरण दे के तौर पर बताऊ तो अगर आपको history की बहुत अच्छी जानकारी है और आपका interest है
- भारत का इतिहास तो आप history के ऊपर blogs लिखना शुरू कर सकते हो।
- वैसे ही अगर आपका इंटरेस्ट है ‘how to make money online’
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आप उस पर भी अपने blogs लिखना शुरू कर सकते हो।
- आप YouTube से कैसे earning की जाती है
- उसपे blogs बना सकते हो।आप affiliate marketing से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाते है
- उस पर blogs लिखना शुरू कर सकते हो।
- बस आपका ‘area of interest’ क्लियर होना चाइए की आप किस चीज़ मे एक्सपेर्ट हो।
Search engine optimization(SEO)
दोस्तो आपने वेबसाइट तो बना ली blogs भी डालने शुरू कर दिये लेकिन आपको SEO भी ठीक से करना होगा।
- SEO क्या होता है उदाहरण के तौर पे आपको बताउ तो आपने google पे सर्च किया ‘how to make money online’ तो आपके सामने बहुत सारे blogs और videos google आपको दिखाएगा
- एक money online के बारे मे लेकिन जो भी blog सबसे टॉप पर Rank होता है
- उसका complete SEO अच्छे तरीके से हुआ होता है।
- क्यूंकी उस blog मे ऐसे keywords और tags डाले होते है
- जो गूगल पर ज्यादा से ज्यादा सर्च होते है।तो आपके blog का title, content उसके keywords और tags ये
- सब कुछ आपको अपने ब्लॉग मे अच्छे से लगाना होता है की जिससे आपका ब्लॉग top मे आए और इसी को search engine optimization कहा जाता है।
- कही बार होता है की SEO ठीक से नहीं किया होता
- फिर भी आपका ब्लॉग या video टॉप पे rank करती है
- क्यूंकी उसका content अच्छा होता है तो जैसे मैंने पहले कहा content तो अच्छा होना ही चाहिए लेकिन search engine optimization भी उतना ही जरूरी है।
Blogging से earning कैसे होती है
दोस्तो अब बात करते है की blogging से पैसा कैसे आता है।
- सबसे पहले तो बात करते है ad revenue की तो आप ने कोई blog लिखा उसे पोस्ट किया तो आपके blogs के बीच बीच मे कुछ ads आते है
- जब भी कोई आपका blog पढ़ रहा होता है तो वो अगर बीच मे दिखाये गए उन ads पर क्लिक करता है तो वहा से आपको income मिलती है।
- जैसे की YouTube पर आपने देखा होगा की कोई विडियो देखते समय बीच मे कुछ ads आते है तो वहां से उस youtuber को income मिलती है।
- ये सबकुछ automated होता है
- आप के blog या विडियो के बीच मे ads आते ही है google AdSense से जो की सबसे बड़ा ad नेटवर्क है।
- लोग अपने products या videos को promote करने के लिए ये ads चलाते है
- तीसरी income जो आपके ब्लॉग से होती है
- वो है sponsorship से होने वाली income।
- इसमे कोई कंपनी या कोई ब्रांड आपके blogpost को या फिर आपके मल्टिपल blogs को sponsor करती है।
- उदाहरण दे के तौर पर अगर आप का कोई fashion ब्लॉग है
- किसी fashion ब्रांड ने अपने नए fashion प्रोडक्टस लॉंच किए है
- आपको अप्रोच करती है की आप उनके प्रोडक्टस के बारे मे अपने blog मे लोगो को बताए
- अपने ब्लॉग के जरिये आप उनकी प्रॉडक्ट लोगो तक पहुंचाए
- इसी काम को करने के लिए वो कंपनी या कोई brand आपको पैसे देगी।
- इसी तरह आप sponsorship के through अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।
Final words
दोस्तो इस आर्टिक्ल के जरिये हमने जाना की blogging क्या होती है और कैसे आप उस पर काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जैसे की आजकल इंडिया मे बहुत सारे bloggers कमा रहे है। तो आप भी अपनी blogging की journey start कीजिये और ढेर सारे पैसे कमाए। मुझे आशा है आपके लिए मेरा ये आर्टिक्ल मददगार साबित हो।
Read also- Write and Earn से पैसे कैसे कमाए

हम Social Cash Club Edit Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।