आज हम आपको इस आर्टिकल में 5 ब्रेड से बने bread recipes के बारे में जानेंगे जो की खाने में बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होती है ये बनाने में बहुत ही आसान है, इसको आप घर में रोज की सामग्री के साथ बना सकती है।
चलिए फिर जानते है कि bread से बने 5 Recipes के बारे में जानते है |
इसे भी पढ़े – Samosa Recipe टेस्टी समोसे कैसे बनाए
bread recipes (Bread Uthappam)

घर में bread, सूजी सब कुछ है तो आप इसका प्रयोग करके एक अच्छा नाश्ता बना सकती है, ये एक South India खाना है और ये हेल्दी भी होता है। आज जिस रेसिपी के बारे में हम बात करने जा रहे हैं ये बेहद आसानी से और जल्दी तैयार कर सकते है।
इसकी तैयारी करने के लिए आपको ज्यादा समय भी नहीं लगता है तो हम आपको ब्रेड उत्तपम Veg Indian Recipe को बनाने के बारे में बताते है |
bread recipes उत्तपम बनाने की सामग्री
4 स्लाइस ब्रेड
आधा कप सूजी
मैदा दो बड़े चम्मच
आधा कप दही
थोड़ा सा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
प्याज बारीक कटी हुई
बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
हरी मिर्च बारीक कटी हुई
बारीक कटा हुआ टमाटर
स्वादानुसार नमक
तेल जरुरत के अनुसार
पानी जरूरत के अनुसार
ब्रेड recipes उत्तपम बनाने की विधि
सबसे पहले हम ब्रेड को लेंगे, उसमे ब्रेड के भूरे वाले हिस्से को हम काट कर निकल लेंगे।
bread के सफेद वाले हिस्से पर थोड़ा सा पानी लगाकर सॉफ्ट कर लेंगे।
अब हम इसमें आधा कप सूजी, आधा कप दही के साथ मिला कर पेस्ट बना लेंगे।
ध्यान रहे की पेस्ट ऐसा बनना चाहिए जिससे वो आसानी से तवे पर फैल सके।
इसे भी पढ़े – Chicken Manchurian Recipe – चिकन मंचूरियन रेसिपी
पेस्ट बनाने के बाद हम उसमें सब्जियां मिलायेंगे।
आखिर में नमक डालेंगे ऐसा करने पर उत्तपम में एक्स्ट्रा पानी नहीं आएगा।
फिर तवा को गर्म करेंगे अब हम तवे पर थोड़ा सा आयल डालेंगे।
तेल थोड़ा गरम हो जाने पर तवे पर उत्तपम का बैटर डालेंगे।
इसको चम्मच की सहायता से उस तरह गोल बनाएगे जैसे चिल्ले के लिए फैलाया जाता है|
एक तरफ सिकने के बाद पलट लें. दूसरी तरफ पलटने से पहले थोड़ा सा तेल डाल लें।
दोनों तरफ अच्छी तरह से पकने के बाद आप उसको सॉस या चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करे।
bread recipes (Spicy Bread Coin)

स्पाइसी bread कॉइन bread से बनने वाली Indian Veg Recipe है। यह रेसिपी बनाने में बहुत आसान और बहुत ही स्वादिस्ट होती है। तो हम आप को बताते है की स्पाइसी bread कॉइन को कैसे तैयार किया जाता है –
bread recipes कॉइन बनाने की सामग्री–
- ब्रेड 12 पीस
- उबले हुए 4 आलू
- टमाटर 1 बारीक़ कटा हुआ
- प्याज 1 बारीक़ कटा हुआ
- हरी मिर्च 2 बारीक़ कटी हुई
- हरी धनिया
- आधा चम्मच अदरक पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- 1 चम्मच चिली फ्लेक्स
- 2 बड़े चम्मच मैदा
- bread क्रम्ब्स1 कप
- फ्राई करने के लिए ऑयल
- टोमैटो कैचप 2 टेबल स्पून
- चिली सॉस 2 टेबल स्पून
bread recipes बनाने की विधि –
- सबसे पहले आलू को उबाल ले
- उबले हुए आलू को छील कर कद्दूकस कर ले
- अब प्याज, टमाटर, धनिया, मिर्च, सभी को अच्छे से बारीक काट ले
- उसके बाद उबले हुए आलू में इन सारी बारीक कटे हुए सब्जियों को डाल कर मिक्स कर ले.
- उसमे नमक, चाट मसाला डाल ले
- अब कॉइन बनाने के लिए ब्रेड को किसी गिलास या कटोरी की सहायता से गोल गोल काट लें |
- bread के किनारे भूरे हिस्से को निकाल कर उसको मिक्सी में पीस कर ब्रेड क्रंब्स तैयार करे।
- bread के 2 पीस ले उसमे एक तरफ टोमैटो कैचप और दूसरे तरफ चिली सॉस लगाएं ।
- मैदा का घोल बनने के लिए 2 कप मैदा ले
- उसमे पानी डाल कर उसका घोल बना ले
- मैदे के घोल में नमक, चिली फ्लेक्स डालें, मैदा का घोल तैयार कर ले।
- सबसे पहले आलू के मिश्रण को हांथो की सहायता से गोल टिक्की बना ले
- उस टिक्की को एक ब्रेड के ऊपर रख कर ऊपर से दूसरे पीस ब्रेड को रखें. सभी कॉइन को ऐसे ही तैयार कर ले |
- अब bread कॉइन को मैदे के घोल में डाल कर कॉइन में अच्छी तरह से घोल को लगा ले
- उसके बाद उस कॉइन को bread क्रंब्स से लपेटें
- इसी तरह से सभी ब्रेड के पीस को तैयार कर लें.
- एक पैन ले उसमे आयल गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद ब्रेड कोइन्स को धीमी आंच पे फ्राई करें.
- कॉइन को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें.
- अब हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ उसको सर्व करें.
Veg Malia Sandwich | Indian recipe Veg

मलाई सैंडविच रेसिपी एक स्वादिष्ट सैंडविच रेसिपी है। मलाई सैंडविच, क्रीम और सब्जियों के साथ बनाई गयी एक आसान और सरल Indian veg recipe है.यह सुबह नाश्ते के लिए हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी मानी जाती है। जिसको देखते ही मुंह में पानी आना स्वाभाविक है।
तो फिर हम आप को इस बेहेतरीन मलाई सैंडविच रेसिपी के बारे में बताते हैं।
मलाई सैंडविच बनाने की सामग्री (Ingredients)
- 1 गाजर कद्दूकस किया हुआ
- पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
- शिमला मिर्च ½ बारीक कटी हुई
- ½ बारीक कटा हुआ प्याज
- स्वीट कॉर्न 3 बड़े चम्मच
- बारीक कटी हुई हरी धनिया
- मलाई ½ कप
- काली मिर्च पाउडर ½ छोटी चम्मच
- चिली फ्लेक्स ½ छोटा चम्मच
- सफेद या ब्राउन ब्रेड 8 स्लाइस
इसे भी पढ़े – Paneer Ke Kofte घर पर ही आसानी से कैसे बनाये
मलाई सैंडविच बनाने की विधि
- मलाई सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल ले,
- उसमें आधी गाजर, बारीक कटा हुआ पत्ता गोभी, आधी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई , आधी बारीक़ कटी हुई प्याज, 3 बड़े चम्मच स्वीट कॉर्न, और बारीक कटी हुई हरी धनिया ले |
- उसमें आधा कप क्रीम, और आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, आधा छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स डाल कर इन सब मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले |
- अब आप एक bread की स्लाइस ले, उस ब्रेड के भूरे हिस्से को निकाल ले, bread के ऊपर तैयार वेजिटेबल मलाई मिश्रण को चम्मच की सहायता से ब्रेड पर लगाये |
- उस bread के ऊपर दूसरे ब्रेड की स्लाइस से ढक दें और हल्के हाथों से दबा दे ताकि अंदर का बेटर ब्रेड पर अच्छी तरह से लग जाये |
- दोनों bread को ट्रिम करें. अगर चाहें तो आप उसको साइड में रख सकते हैं | बनने के बाद आप इसको टोमैटो सॉस के साथ मलाई सैंडविच को सर्व कर दे|
ब्रेड recipes | ब्रेड और रवा अप्पे
ब्रेड और रवा में हरी ताजा सब्जियों को मिलाकर बनाया गया अप्पे, ये बहुत ही कम तेल में जल्दी ही तैयार होने जाने वाला टेस्टी और हेल्दी नाश्ता है खाने में बहुत ही टेस्टी होता है. हम इसे चटनी या टमेटो सॉस के साथ सर्व कर सकते है
bread recipes रवा का अप्पे बनाने की सामग्री
- 3 से 4 bread का चूरा
- सूजी 1 चौथाई कप
- दही आधा कप
- 1 प्याज बारीक कटा
- गाजर बारीक कटी हुई
- हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- हरी धनिया बारीक कटी हुई
- स्वादानुसार नमक
- बेकिंग सड़1/8 चम्मच
- जरुरत अनुसार पानी
- फ्राई करने के लिये तेल
bread recipes रवा अप्पे बनाने की विधि-
- सबसे पहले एक बाउल ले, उसमे bread का चूरा, सूजी, दही, प्याज, गाजर, हरी मिर्च, धनिया पत्ता और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लेंगे |
- बैटर अगर गाढ़ा लगे तो उसमें थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला ले।
- अब हम बैटर को 10 -15 minute के लिए ढक कर रख देंगे ताकि bread और रवा फूल कर अच्छी तरह से तैयार हो जाए |
- अब हम अप्पे मेकर लेंगे उसको धीमे आंच में रख कर उसके सारे सांचे में थोड़ा तेल लगा कर गरम कर लेंगे।
- मिश्रण में सोडा मिलायेंगे, और इसके सारे सांचे में थोड़े-थोड़े मिश्रण को चम्मच की सहायता से उसमे भरते जाएं |
- सभी सांचे भर देने के बाद हम इसको 3 मिनिट के लिए ढक कर, धीमी आंच पर पकने देंगे, अप्पे को नीचे से गोल्डन ब्राउन हो जाने पर इन्हें चम्मच की सहायता से पलट दे और फिर से ढँक दे | 2 मिनिट तक के लिए पकने दे |
- अब अप्पे को दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक अच्छी तरह से पका लेंगे, सारे सिके हुए अप्पे को एक प्लेट में अलग निकाल कर रख लेंगे, और अब हम इसी तरह सारे अप्पे को बनाकर तैयार कर लेंगे,
- bread रवा अप्पे बन कर तैयार है, ब्रेड रवा अप्पे को आप हरी चटनी, मीठी चटनी या टमेटो सॉस के साथ सर्व करे
इसे भी पढ़े – Vrat Special Recipe- नवरात में व्रत के लिए रेसिपी
NOTE-
- ध्यान रखे की अप्पे का बैटर न ही बहुत ज्यादा पतला होना चाहिए और न ही बहुत ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए
- अप्पे को सेकते समय गैस की आंच को धीमी ही रखें, नहीं तो अप्पे तेज आंच पर जल जाएंगे |
- इस रेसिपी आप अपने मन पसंद की कोई भी सब्जी को डाल कर बना सकते हैं |
- बेकिंग सोडा न हो तो उसमे आप इनो का प्रयोग कर सकती है |
ब्रेड कटलेट (Bread cutlets) | Veg Recipe Indian
bread के क्रम्ब्स और उबली हुई सब्जियों से तैयार होने वाली एक आसान और जल्दी बनने वाली रेसिपी में से एक है, ये रेसिपी डीप फ्राइड स्नैक है, इसमें मसाले डाल कर एक चटपटा नाश्ता बनाया जा सकता हैं, आपको बताना चाहेंगे कि इस रेसिपी में bread स्लाइस के अंदर मसालेदार आलू भरने की बजाय bread को इन सब्जियों के साथ मिला कर बनाया जाता है |

(Ingredients) ब्रेड कटलेट बनाने की सामग्री-
- 4 पीस bread की स्लाइस
- उबले हुए 2 आलू ,(मैश किये हुए)
- प्याज बारीक कटी हुई
- आधी शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
- उबला हुआ स्वीट कॉर्न 2 चम्मच
- हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- अदरक का पेस्ट 1 चम्मच
- आधी चम्मच हल्दी
- आधी चम्मच पिसी लाल मिर्च
- नमक आपके स्वाद अनुसार
- आधा चम्मच पिसा गरम मसाला
- चाट मसाला आधा चम्मच
- कॉर्न फ्लोर 1 चम्मच
- 1 चम्मच नींबू का रस
- बारीक कटी हुई हरी धनिया
bread recipes कटलेट बनाने की विधि-
- सबसे पहले हम एक बाउल लेंगे, उसमे bread लेंगे, उसके बाद फिर हम ब्रेड के भूरे वाले हिस्से को काट कर अलग निकाल लेंगे, ब्रेड की स्लाइस को जितना हो उतने छोटे-छोटे टुकड़े कर लेंगे |
- इसके बाद हम उसमे , कटी हुई प्याज, कटी हुई शिमला मिर्च, 2 चम्मच स्वीट कॉर्न, 1 हरी मिर्च और पिस्ते 1 चम्मच अदरक का पेस्ट डालेंगे |
- इसमें आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच पिसी लाल मिर्च, इसमें आधा चम्मच हल्दी, आधा चम्मच पिसी लाल मिर्च डाल कर सारे मसाले को अच्छी तरह से मिला लेंगे | इसी में 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर, 1चम्मच नींबू का रस और बारीक कटी हुई हरी धनिया को डालेंगे
- कटलेट का बटेर बनाने में इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लेंगे, बटेर ज्यादा गीला हो जाने पर उसमें ब्रेड या bread क्रंब्स को प्रयोग करेंगे, बटेर को एक चिपचिपा आटा की तरह सुनिश्चित कर लेंगे.
- उसके बाद अब हम हाथों में थोड़ा सा तेल को लगा कर चिकना कर लेंगे, उस्ल्के बाद बेटर को हाँथ में ले कर उसके गोल गोल कटलेट बना लेंगे, तेल को हांथो में लगाने से आटा हाथ में नहीं चिपकता है |
- अब एक कढ़ाई में तेल को गरम कर लेंगे, तेल गरम हो जाने पर सारे कटलेट को धीमी धीमी साँच में फ्राई करेंगे | कटलेट्स को गोल्डन ब्राउन हो जाने पर ही पलटेंगे, ब्रेड कटलेट को टमैटो सॉस या चिली सॉस के साथ सर्व करे |
Conclusion
तो इस आर्टिकल में हमने 5 बेहतरीन bread से बनी हुई इंडियन वेग् रेसिपीज के बारे में जिक्र किया है, इन रेसिपी को आप बहुत ही आसानी से अपने घर में नाश्ते के तौर पे बना सकते है। अगर कभी अचानक से घर पर मेहमान आ जाये तो आप बहुत ही कम समय में इन रेसिपी को बना सकती है।
हम उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आप कोई सुझाव देना चाहती है तो आप निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे।
Author : Nanhisha Srivastava
The Offer Review Visit: theofferreview.com

हम The Offer Review Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।
Delicious reciepies
Very good
Good
Very good
GOOD
Very nice receipies
nice inspiration
घर में ब्रेड, सूजी सब कुछ है तो आप इसका प्रयोग करके एक अच्छा नाश्ता बना सकती है, ये एक South India खाना है और ये हेल्दी भी होता है।
ब्रेड उत्तपम (Bread Uttapam) | Indian recipe veg
food is our life part of thaings .
indian food is very taste .rice biriyani .vetablebiriyani is the best in our indian people . cake ice cream and it somany food iteam in indian people
Nice
Nice
वेज मलाई सैंडविच (Veg Malai Sandwich)| Indian recipe Veg
indian recipe is the on of the food tasteing filed .so mant recipes in clude this catecares
स्पाइसी ब्रेड कॉइन (Spicy Bread Coin): Indian Veg Recipe
Nice veg recipe
Nice indian recipe
Nice
Lovely recipe
वेरी नाइस
Nice information
Health recipe
Good
Nice of the recepie for the organization
Awesome recipe
Veg recipe 🥰
Very good
Nice
Wonderful recepie
Good
Eating ver testing
Creativity nice
Nice
Indian recepie is one of the food
Nice very super
Super supet
Very nice
ब्रेड उत्तपम बनाने की विधि
सबसे पहले हम ब्रेड को लेंगे, उसमे ब्रेड के भूरे वाले हिस्से को हम काट कर निकल लेंगे।
ब्रेड के सफेद वाले हिस्से पर थोड़ा सा पानी लगाकर सॉफ्ट कर लेंगे।
अब हम इसमें आधा कप सूजी, आधा कप दही के साथ मिला कर पेस्ट बना लेंगे।
ध्यान रहे की पेस्ट ऐसा बनना चाहिए जिससे वो आसानी से तवे पर फैल सके।
पेस्ट बनाने के बाद हम उसमें सब्जियां मिलायेंगे।
आखिर में नमक डालेंगे ऐसा करने पर उत्तपम में एक्स्ट्रा पानी नहीं आएगा।
फिर तवा को गर्म करेंगे अब हम तवे पर थोड़ा सा आयल डालेंगे।
तेल थोड़ा गरम हो जाने पर तवे पर उत्तपम का बैटर डालेंगे।
इसको चम्मच की सहायता से उस तरह गोल बनाएगे जैसे चिल्ले के लिए फैलाया जाता है|
एक तरफ सिकने के बाद पलट लें. दूसरी तरफ पलटने से पहले थोड़ा सा तेल डाल लें।
दोनों तरफ अच्छी तरह से पकने के बाद आप उसको सॉस या चटनी के साथ गरमा-गरम सर्व करे।
Very nice
wonderful recipes
nice
Super recipe😋
Good and healthy recipes
Nice
Nice job
Nice job
MAST GOOD
Very Nice
Nice
Good 👍🏻
Nice
Best eating
Very nice
Nice
Good👍
Nice
Nice and comment 👌
Testy
Vary nice
Social Cash Club Network is one of the first independent affiliate network to ensure that they form strong base to our network & we take brand’s marketing to another level.
We understand that you business model is unique & so are your requirements so we build a marketing campaign to best suit your business.
Socialcashclub is India’s first CPA Network and its motive is to supply fine site visitors for overall performance-primarily based advertising on the virtual advertising and marketing platform. It constantly desires to paintings closely with and supply continuous help to its advertisers and publishers at each time.
This is a trusted website that you can trust. The most important thing about this website is that self earning is well known here and when there is a lot of withdrawal, then within 24 hours your balance reaches your bank account which is a good thing of this website.
I desire that this facts might be of super use to you and could show to be helpful for running in the social cash membership network.
Social Cash Club Network to friends and earn 30% when your referral Purchase Social Cash Club Network Premium Package account + 30% Extra when your referral Complete My Offer.
Social Cash Club Network online earnings without investment work from home and earn money Only on work mobile phone no any computer and laptop.
We may share or transfer your information in connection with, or during negotiations of, any merger, sale of company assets, financing, or acquisition
We aim to protect your personal information through a system of organizational and technical security measures. We have implemented appropriate technical and organizational security measures designed to protect
We collect personal information that you provide to us. We collect personal information that you voluntarily provide to us when you register on the Website, express an interest
I’m sure most of us are still confused whether SocialCash.Club is a legit opportunity to make money online or if it is a scam. Well, am glad you are at the right zone, because I will unveil to you the everything that you need yo know about this site and you will make the decision on your own.
Social Cash Club exists for only one purpose and that is so that the owner of the site can earn money, not any of the members. All your earnings on the website are virtual and can not be cashed out.
Bread cutlet.
Here you keep getting rewards and offers on different labels, which if seen in a simple way, it is love here that as soon as 10 people will join within a month and the same 10 people will also make their team i.e. people will join then if If you reach level 3 then you will get mobile as well as bike in level 2 and if you become level one i.e. diamond user then you will also get a great car.
Here you keep getting rewards and offers on different labels, which if seen in a simple way, it is love here that as soon as 10 people will join within a month and the same 10 people will also make their team i.e. people will join then if If you reach level 3 then you will get mobile as well as bike in level 2 and if you become level one i.e. diamond
Social Cash Club Network ने दवा किया है की हम अपनी वेबसाइट के लिंक को affiliate link में बदल सकते है पर ये service इस कम्पनी में अभी है ही नहीं, हो सकता है
o, friends, this is a golden opportunity for those people who want an online part-time job in India, online work from home, and earn money from the internet.
You have to register on it to join it. You can smoothly register with just your full name, email Id, and mobile number.
social cash club network login will open in front of you and 100 rupees will also be received in the level of singup.
यह एक earning वेबसाइट है जहाँ लोग बिना इन्वेस्टमेंट के लाखों कमा रहे है जो घर बैठे आप भी कर सकते हो सिर्फ एक मोबाइल फ़ोन से। अगर आप Social cash club network app से पैसा कामना चाहते हो तो गूगल प्ले स्टोर में जाके इसे लोर्ड कर सकते हो याफिर आप इसे laptop या pc में रन करना चाहते हो तो इसका apk भी chorme में अवेलबल है जहाँ हर दिन थोड़ा बहुत काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
Social Cash Club Network भारत का पहला CPA Network है। इसका लक्ष्य डिजिटल विज्ञापन उद्योग में प्रदर्शन आधारित विज्ञापन भारत के लिए quality traffic प्रदान करना है।
इस प्लान की कीमत 500 रुपए है, जो 2 माह तक valid हैं। ₹500 का signup bonus, 30% extra income for premium referral, upto ₹50-75 प्रति आर्टिकल, 1200+ words minimum for article और 3 दिन सोसल मीडिया प्रमोशन मिलेंगे।
दोस्तो social cash club network Ka paln बहुत ही शानदार है । ये प्लान आपको सभी mlm कंपनियों के प्लान से अच्छा प्लान है क्योंकि यहां बिना एक रुपया लगाएं लाखो करोड़ो कमाने का मौका मिलता है।
Social Cash Club Network provides work from home work to the people associated with it, by choosing which you can start work from home.
Social cash club network से पैसे कमाने के कई तरीके है, सभी तरीके हम आपके साथ साझा करेंगे। फिर बिना देरी के चलिए शुरू करते है।
Social Cash Club Network is the upcoming Adnetwork in India like Google Ads around the world, It is India’s First CPA Network that aims to deliver quality traffic for performance-based advertising in India.
10 हजार लोग भी अपने नीचे और 10 व्यक्तियों को जोड़ते हैं तो वो आपका पांचवा लेवल होगा इस लेवल से आपको 12 रु/व्यक्ति इनकम होगी दूसरे लेवल पर आपकी टीम 1 लाख लोगों की हो जाती है और इनकम 12 लाख हो जाती है।
Social club natrwrak good erning platform
Good jo social marketing job
Social market this good job and paltfom my
Erning
इसका price ₹3999 है और इसमें आपको 5000 SignUP Bonus, 30% extra income for referral, Rs. 170-250 Write & Earn, 15 to 20 day social media promotion, Premium Offers, CPC Ads, Video Ads, Monthly Contests मिलता हैं।
Board rupee erning patfom