नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल मे , तो आज हम आपके लिए बहुत ही उपयोगी चीजे लाए हैं । आपको इंग्लिश (English speaking) सीखने का कभी न कभी तो भूत चढ़ा ही होगा लेकिन आप अंग्रेज़ी शायद सीख नहीं पाए होंगे। तभी आप हमारा यह आर्टिकल पढने आए हैं। तो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मे आपकों इंग्लिश बोलने की कुछ खास चीजे बतायेंगे । तो आप इस आर्टिकल को एक दम ध्यान से पढ़िए, ताकि आपको भी इन टिप्स के बारे मे पता चल जाए। तो चलिए जानते है ।
अंग्रेज़ी बोलना सीखिए (Learn speaking English)
English Speaking सीखना हमारे लिए बेहद ज़रूरी है क्यूंकि English ही एक मात्र ऐसी language है जो कई देशो में बोली जाती है तो आज हम इस आर्टिकल मे बहुत सी चीजें जानेंगे और यदि आपने यह चीजे 2-4 महीने तक कंटिन्यू रखी तो यकीनन आप अंग्रेज़ी जरूर सीख जायेंगे। तो आज के हमारे आर्टिकल का शीर्षक है ‘ घर से अंग्रेजी बोलना सीखे- English speaking course ‘
अंग्रेजी भाषा (English language)
- सबसे पहले यह जानते हैं कि इंग्लिश लेंग्वेज ही क्यों सीखे और यह इतनी प्रचलित क्यों है।
- इंग्लिश लेंग्वेज अंग्रेजो द्वारा शुरू की गई भाषा है ।
- यह भाषा पहले इतनी इतनी प्रचलित नही थी, लेकिन धीरे-धीरे ये भाषा बहुत प्रचलित हो गई।
- अंग्रेज़ी भाषा कई देशों मे पढ़ी जाती हैं और इस भाषा को कई लोग समझते भी है।
- अंग्रेज़ी भाषा का ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
- इसी कारण आजकल किसी जॉब मे भी लगना है, तो अंग्रेज़ी भाषा आना ही चाहिए
- तभी हम जॉब कर पाएंगे।
- आजकल तो मोबाइल पर और इंटरनेट पर सभी चीजे ज्यादा अंग्रेज़ी मे ही है।
- इस कारण से हमे अंग्रेजी भाषा बोलना सीखना चाहिए ।
इसे भी पढ़े- MoneyGram Review In Hindi
अंग्रेज़ी सीखने की टिप्स
अंग्रेजी को ध्यान से सुनना ( focus on listening English )
- अंग्रेजी को बोलने से पहले उसको सुनना आना चाहिए।
- यदि आप किसी व्यक्ति को अंग्रेज़ी बोलते हुए ध्यान से सुनेगे, तो आपको कुछ कुछ वर्ड समझ आते है।
- ऐसे ही आप रोज इंग्लिश को सुनिए ताकि आप रोज कुछ न कुछ नया सीखेंगे
- क्या आपकों याद है कि बचपन मे हमे हिंदी भी नही आती थी लेकिन हमारे चारों और सब हिंदी बोलते थे तो उसी से हम भी हिंदी बोलना सीख गए
- इसी प्रकार हम इंग्लिश को भी सिख सकते है।
- इंग्लिश लेंग्वेज सीखने के लिए आप इंग्लिश सॉन्ग या इंग्लिश मूवी सुन सकते है ।
अंग्रेज़ी की बेसिक चीजे (Basic English)
दोस्तो आपको इंग्लिश बोलना सीखना है, तो आपकों इंग्लिश लेंग्वेज का बेसिक तो आना ही चाहिए। तभी आप वर्ड को समझ पाएंगे और वर्ड को बोल पाएंगे , वरना आप इंग्लिश केसे सीखेंगे ।
- सबसे पहले रोज इंग्लिश के थोडे-थोडे वर्ड सीखिए और उनका अर्थ क्या होता है वो भी जानिए।
- फिर उन वर्ड को बोलिए ताकि आपकी बोली खुल सके और इंग्लिश की ग्रामर भी होती है।
- जिसमे कौन सा वर्ड कब यूज करना चाहिए वो सब बताया है
- तो वह चीज भी आपको थोडी बहुत सीख लेनी चाहिए।
- ताकि आपको यह पता रहे की आप किस टाइप का सेंटेंस बोल रहे हैं ।
अंग्रेज़ी बोलना शुरू करे (Start English speaking )

- दोस्तो इंग्लिश को सुनने के बाद आप उन वर्ड को बोलने के लिए ट्राई कीजिए।
- जब आप थोड़े बहुत सेंटेंस बोलेंगे तो आपको आत्मविश्वास आएगा
- आप दुगने उत्साह से इंग्लिश सिखेगे।
- इंग्लिश को बोलने के लिए आप आईने के सामने भी खड़े हो कर बोल सकते है या फिर मोबाइल मे भी रिकॉर्ड करके सुन सकते है।
- यह काम आप रोज करिए तो आप इंग्लिश बोलना जल्दी ही सिख जायेंगे।
अंग्रेजी में सोचे ( Think in English)

- तो दोस्तो आज इंग्लिश बोलना चाहते है तो आप अपने विचार को इंग्लिश मे सोचिए ताकि आप उसे आसनी से बोल सके।
- इंग्लिश मे सोचने के लिए आप जो वाक्य बोलना चाहते है उसे इंग्लिश मे ट्रांसलेट करे मन मे ही और फिर उसे बोले।
- ऐसा यदी आप रोज करते है तो आपकी आदत हो जायेगी और फिर बाद मे आपको पता भी नही चलेगा
- वाक्य ट्रांसलेट हो जायेगा तो आप अंग्रेज़ी मे सोचना आरंभ करें ।
English speaking के लिए App की मदद ले

- दोस्तो आज के जमाने मे इंटरनेट हमे हर चीज सीखा सकता है।
- आजकल कई ऐसे ऐप आ गए है।
- जिसमे आपको अंग्रेज़ी बोलना सिखाते है और उसमे न कोई फीस लेते है।
- उन ऐप मे आपको रोज अलग-अलग लेसन दिए जाते है पड़ने को और एक्सरसाइज भी कराते हैं।
- जिसमे आप बहुत ही आसानी से अंग्रेज़ी बोलना सीख सकते है ।
- तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद चीज है और ऐसा कोई एक ऐप नहीं है।
- आज की तारिक में ऐसे हजारों ऐप है जिनसे आप अंग्रेज़ी बोलना सीख सकते है।
- कुछ प्रचलित ऐप के नाम हमारे पास है। जैसे Duolingo app , cambly app और hello English यह ऐप बहुत प्रचलित है।
- इनमे आप जाकर देख सकते है और सिख भी सकते है ।
यूट्यूब से सीखे
- दोस्तो आज के जमाने मे हम यूट्यूब से जो चाहें सीख सकते है।
- वो भी फ्री मे तो आप भी यूट्यूब से अंग्रेजी बोलना सीख सकते है और यूट्यूब पर कई चैनल है
- जो आपको इंग्लिश सीखा सकते है। यदि आपको एक का समझ नहीं आए तो आप दूसरे चैनल पर जाकर सीख सकते है।
- यूट्यूब पर अपको बहुत ज्यादा सुविधा हो गई है।
- इसमें कई टीचर तो ऐसे है जो बच्चो को लाइव आकर भी पढ़ाते हैं।
- लाइव मे आप उनसे अपने सारे डाउट भी क्लियर कर सकते है
- तो दोस्तो देर किस बात कि यदि आप इंग्लिश सीखना चाहते है तो अभी जाइए यूट्यूब पर और सर्च कीजिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ।
आत्मविश्वास और धैर्य रखें ( be confidante and keep patience )
- इंग्लिश सीखने के लिए हमको आत्मविश्वास रखना बहुत जरुरी है।
- बिना आत्मविश्वास के हम इंग्लिश सही से सीख नहीं पाएंगे।
- यदि हम कोई भी चीज आत्मविश्वास के साथ करते हैं तो उस काम को हमे करने मे बहुत मदद मिलती हैं।
- दोस्तो कई लोग ऐसे होते है जो हमको डिमोटिवेट करते हैं लेकिन आप बस खुद पर विश्वास रखिए और सीखते रहिए आपको जरूर सफलता मिलेगी ।
- आत्मविश्वास के साथ साथ हमे धैर्य भी रखना चाहिए।
- क्योंकि अक्सर हमारा काम एक बार मे ही सफल नहीं होगा।
- उसको हमे कई बार ट्राई करना पड़ेगा और कई बार हमे असफलता मिलेगी।
- तो इसलिए हमे धैर्य के काम करते रहना चाहिए और यदि आपने यह किया तो यकीनन आपको सफलता मिलेगी ।
ग्रुप डिस्कस करे ( group discuss kare )
तो दोस्तो इस आर्टिकल का आखरी पॉइंट है ग्रुप डिस्कस करे।
- आपका कोई ऐसा मित्र होगा जो इंग्लिश बोलना सीखता होगा। तो आप उसके साथ इंग्लिश मे ग्रुप डिस्कस कर सकते है।
- ऐसा करने से आपकी और आपके मित्र दोनो की इंग्लिश अच्छी होगी और दोनो को ही इंग्लिश बोलने में फायदा होगा
- आप अपने मित्र के साथ इंग्लिश मे ही थोडी देर बात कीजिए
- जिससे आपकी इंग्लिश बोलने की क्षमता बढ़ेगी।
- तो इस प्रकार आप ग्रुप डिस्कस कर के भी इंग्लिश सिख सकते है ।
सारांश
तो दोस्तो आज हमने इंग्लिश सीखने के लिए बहुत सारे महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़े जैसे इंग्लिश सुनना, इंग्लिश का बेसिक नॉलेज होना , इंग्लिश बोलने का प्रयास करना, अंग्रेजी को सोचना, ऐप की मदद लेना, यूट्यूब से सीखना, आत्मविश्वास और धैर्य रखना और अंतिम मे ग्रुप डिस्कस करना।
यह 8 टॉपिक जिनसे हम इंग्लिश बोलना सीख सकते है, तो दोस्तो आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो इन टॉपिक को जरूर अपनाएं। हम आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको जरूर पसन्द आया होगा। तो इस आर्टिकल को आप अधिक से अधिक शेयर कीजिए और कॉमेंट मे जरुर बताइए कि यह आर्टिकल आपको किस प्रकार काम आया और बने रहिए हमारे इस आर्टिकल मे हम आपके लिए ऐसे ही आर्टिकल लाते रहेगें ।
अभ्यास करने से आदमी उस काम मे परफेक्ट हो जाता है।
Read also-Healthy Habits You Can Start Today

हम Social Cash Club Edit Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।