नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल मे , तो दोस्तो आपने भी अभी अभी ब्लॉग और शुरू किया है , तो आपको भी यह परेशानी आती ही होगी की रोज रोज ब्लॉग मे पोस्ट लिखने के लिए Blogging Topic कहा से लाए । शुरू शुरु मे 2 से 4 टॉपिक मिलने के बाद हमे ब्लॉग लिखने के लिए टॉपिक ही नही मिलते है , तो ऐसे मे हमे क्या करना चाहिए कहा से Blogging Topic ढूंढ़ने चाहिए । वह सब चीज हम आपको इस आर्टिकल मे बताने आए है । क्योंकि शुरू मे हमको भी यह समस्या आती थी , तो चलिए दोस्तो जानते है कि ब्लॉग के लिए रोज रोज टॉपिक कहा से ढूंढे ।
दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल का शीर्षक है – ‘ ब्लॉग के लिए आर्टिकल टॉपिक कैसे ढूंढे – blogging topics ‘ और इस आर्टिकल मे हम निचे दिए गए सारे टॉपिक पढ़ेंगे और जानेंगे कि ब्लॉग के लिए टॉपिक कहा से ढूंढे ।
ब्लॉग के लिए आर्टिकल टॉपिक कैसे ढूंढे
Blogging Topic के लिए Google trend चेक करें
दोस्तो सबसे पहले हम गुगल ट्रेंड के बारे मे जानते है । गुगल पर कई लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते है , तो वह सब डिटेल हमको गुगल ट्रेंड पर दिखती है । यदी आपको कुछ समझ नि आता की आज किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखू , तो आप गुगल ट्रेंड पर जाकर उसमे टॉपिक को ढूंढ सकते है । गुगल पर लोग जो चीज ज्यादा सर्च करते है वही चीज गुगल पर बताएंगे और आप तो जानते ही हैं कि गुगल कितना फेमस सर्च इंजन है । गुगल का इस्तमाल हर कोई व्यक्ति करता ही है । यह दुनिया का सबसे बेस्ट सर्च इंजन है जिसको लाखों लोग यूज करते है , तो आप अपना टॉपिक जानने के लिए गुगल ट्रेंड का प्रयोग कर सकते है और अपने ब्लॉग पर एक से बढ़कर एक आर्टिकल लिख सकते है ।
Viewer what want ( व्यूअर को क्या चाहिए )
- आपने अपने ब्लॉग पर थोडे़ बहुत तो आर्टिकल लिखे ही होंगे
- तो आप उन आर्टिकल मे लोगो से उनकी राय पूछिए ।
- उनको कॉमेंट करने का बोलिए की यह आर्टिकल आपको कैसा लगा और आपको किस प्रकार के आर्टिकल पढ़ने में इंटरेस्ट है ।
- यदी आप एसा अपने व्यूअर को कहेंगे , तो वो आपकी पोस्ट पर ज़रूर कॉमेंट करके आपको बताएंगे और आप उन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है
- और उन आर्टिकल पर व्यू भी अच्छे आयेंगे क्योंकि वो टॉपिक खुद आपके व्यूअर ने बताए है ।
- तो वो तो आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे इस प्रकार आप अपने व्यूअर को समझिए , कि उनको क्या चाहिए
- और उन्हे उनकी पसंद का आर्टिकल दिजिए ।
- ताकि वो आपसे कनेक्ट हो जाए और अगली बार भी आपके ही ब्लॉग पर पोस्ट पड़ने आए , तो यह एक बहुत सफ़ल टिप है ।
Blogging Topic के लिए Keyword research tools जरुरी है

दोस्तो आपका यदी नया ब्लॉग है तो आपको आर्टिकल के लिए टॉपिक ढूंढने मे बड़ी परेशानी होती होगी , तो इसका एक कारागार उपाय है कीवर्ड रिसर्च टूल । जी हा दोस्तो इसका उपयोग बड़े बड़े ब्लॉगर भी करते है । क्योंकि इसमें आपको ट्रेंडिंग टॉपिक बताएंगे जो आजकल ज्यादा ही सर्च होते हो । keyword research tools कई तरह होते है । कुछ टूल्स फ्री है तो कुछ टूल्स पैड भी है तो आपको जिस प्रकार का टूल जमता है । आप उसका इस्तमाल कर सकते है । टूल्स का उपयोग करने से आपको अपने ब्लॉग का टेक्निकल एनिलिसिस करने मे बहुत ही आसानी होगी ।
Read also: Best Trading App in India 2021
Quora ( क्योरा )
- दोस्तो क्योरा का नाम आपने सुना ही होगा ।
- क्योरा एक वेबसाईट है इस साईट पर लोग अपने अलग अलग सवाल पूछते है
- और जो लोग इन सवालों का जवाब जानते है वे लोग जवाब देते है ।
- इस साईट पर बहुत सारे लोग प्रश्न पूछते हैं और लोगो को इस साईट पर अपने प्रश्न का सही उत्तर भी मिलता है ।
- तो आप यहा से अपने ब्लॉग ब्लॉग के लिए अच्छा सा टॉपिक चुन सकते है और उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है ।
- यहा आपको दिन भर मे कई टॉपिक देखने को मील जायेंगे
- तो दोस्तो जहा आपको दिन मे एक आर्टिकल का टॉपिक नही मिल रहा था ।
- वही Quora की मदद से आप दिन मे 2 से 3 आर्टिकल लिख सकते है
- तो एक बार आप क्योरा का उपयोग करके देखिए ।
Blogging Topic के लिए Related blog देखे

तो अब जानते है कि रिलेटेड ब्लॉग से केसे हम अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक ढूंढ सकते है । तो दोस्तो आपके ब्लॉग से रिलेटेड कई ब्लॉग होंगे , तो उन ब्लॉग पर आप जाकर उनका टॉपिक देख सकते है और इस प्रकार आप अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक ढूंढ सकते हैं । आप रोज अलग अलग ब्लॉग पर जाकर टॉपिक ढूंढ सकते हैं और आप खुद के ब्लॉग के रिलेटेड ब्लॉग के उपर जायेंगे , तो आपकों बहुत कुछ और भी सीखने को मिलेगा जो आप अपने ब्लॉग में सुधार कर सकते है । तो इस प्रकार आप अपने ब्लॉग के रिलेटेड ब्लॉग से टॉपिक जान सकते है और कुछ सुधार भी कर सकते है ।
News and News paper ( समाचार और अखबार )
- दोस्तो news और news paper तो सभी लोग पढ़ते ही है ।
- उसमे कई सारी खबर पड़ने को या देखने को मिल जाती है
- बहुत सी चीज हमारे लिए नई भी होती हैं ।
- आप उसमे से भी अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक ढूंढ सकते है ।
- न्यूज़ में आपको देश विदेश की खबर मिल जाती है और कुछ खबर तो बहुत ही इंटरेस्ट वाली होती है ।
- जिन खबरों पर आप आर्टिकल लिख कर यदी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेगें ,
- तो लोगो को बहुत पसंद आएगा और आजकल तो यू भी लोग जल्दी से गूगल पर न्यूज़ पढ़के अपना काम करने लग जाते है
- तो ऐसे मे आपको बहुत फायदा है।
- इस प्रकार आप news और news paper से भी अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक ढूंढ सकते है ।
Youtube se ( यूट्यूब से )

- यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो का सर्च इंजन है ।
- इसमें आपको हर टॉपिक मिल जायेंगे ,
- तो आप यहा से भी अपने ब्लॉग के लिए अच्छे टॉपिक ढूंढ सकते है ।
- इसमें आप अपने हिसाब से भी सर्च करके टॉपिक ढूंढ सकते है
- यह एक दम फ्री है और इसमें आपको एक टॉपिक के लिए बहुत सारी वीडियो मिल जायेगी
- तो आप कोई सी भी एक वीडियो से अच्छे से समझ पाएंगे
- दोस्तो वीडियो मे आपको हर चीज अच्छे से भी समझ आएगी ।
- इसलिए आप यूट्यूब से एक से बढ़कर एक टॉपिक ढूंढ सकते है ।
- और उन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते है ।
टॉपिक पर जानकारी लेना
- दोस्तो हमनें इस आर्टिकल मे आपकों टॉपिक ढूंढने के बहुत सारे तरीके बताए है ।
- जिससे आप अच्छे अच्छे टॉपिक ढूंढ सकते हैं
- लेकिन आपने उन टॉपिक को लिखते वक्त अपने व्यूअर को सही जानकारी नहीं दी ,
- तो अगली बार आपके दर्शक आपके ब्लॉग पर नहीं आयेंगे इसलिए आप जो भी टॉपिक सेलेक्ट करें
- उस टॉपिक के बारे मे अधीक से अधीक जानकारी ले
- उसके बाद ही उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखे ।
- तब आप अपने व्यूअर को सही जानकारी दे रहे है
- और तभी आपके व्यूअर दुबारा आपके पास आयेंगे ,
- तो आप इस बात का ज़रूर ध्यान रखना
- क्युकी आपको सही जानकारी होगी तभी आप दुसरे व्यक्ती को सही जानकारी दे पाएंगे ।
सारांश
तो दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे आपकों Blogging Topic के लिए कुछ तरीके बताए है । जैसे गुगल ट्रेंड जो एक बहुत ही अच्छी साइट है , व्यूअर को क्या चाहिए वो जानिए , कीवर्ड रिसर्च टूल , quora जो एक साईट है , रिलेटेड ब्लॉग से , यूट्यूब से और न्यूज और न्यूज पेपर से । इन सभी तरीको से आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे अच्छे टॉपिक ढूंढ सकते है और यह एक दम फ्री है बस कुछ साइट है जो पैड है । तो आपने यह आर्टिकल पुरा पड़ ही लिया होगा । यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर किजिए । और कॉमेंट मे हमे भी जरूर बताइए की आपको किस तरह का आर्टिकल पड़ना है । ताकी हम भी आपके लिए आर्टिकल ला सकें ।
दोस्तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपने अपना कीमती समय हमारे आर्टिकल को पड़ने मे लगाया ।
Read more – Netflix Its advantages and disadvantages

हम Social Cash Club Edit Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।