नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Youtube Channel बनाना जितना आसान है उससे भी ज्यादा मुश्किल उसे grow करना है और उसे ऊँचाइयों पर ले जाना तो और भी अधिक मुश्किल है आज मैं आपको 10 ऐसी टिप्स के बारे में बताऊंगा जिन्हें फॉलो करके आप अपना Youtube Channel grow कर सकते हो तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
Youtube Channel के लिए बढ़िया Instruments होने चाहिए
- आज हम 2022 में आ चुके हैं अगर 4 या 5 साल पहले की बात की जाए
- तो उस समय यूट्यूब पर इतने ज्यादा क्रिएटर नहीं होते थे
- मतलब यूट्यूब पर यूट्यूबर्स बहुत कम थे लेकिन आजकल यूट्यूब पर क्रिएटर्स की भरमार है
- इसलिए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए उस वीडियो की ऑडियो और क्वालिटी बहुत महत्वपूर्ण हो गई है
- अगर आपके पास कैमरा या माइक नहीं है
- तो आप एक बढ़िया वीडियो शूट नहीं कर पाओगे
- आपकी low क्वालिटी की वीडियो हिट नहीं हो पाएगी इसलिए यूट्यूब पर grow करने के लिए जरूरी है
- कि आपके पास बढ़िया Instruments हों।
Youtube Channel के लिए Content का चुनाव

सबसे बड़ी गलती यही है कि बहुत से लोग अपने चैनल के लिए सही content का चुनाव नहीं करते जिसके कारण उनका चैनल grow नहीं कर पाता बहुत से लोग अपने मनपसंद क्रिएटर को देखकर चैनल बना लेते हैं यह देखा-देखी बिल्कुल नहीं करनी है अगर आप किसी को देखकर यूट्यूब चैनल बना रहे हैं तो आप कभी भी अपना चैनल grow नहीं कर पाओगे लेकिन अगर आप अपने अंतर्मन की आवाज को सुनकर यूट्यूब चैनल बना रहे हैं तो आप इस क्षेत्र में सफल हो सकते हैं आपकी जिस चीज में रुचि हो उस विषय पर वीडियो बनाएं शुरुआत में आपको views कम जरूर मिलेंगे लेकिन आपको मेहनत करते रहना है और फिर वह दिन दूर नहीं जब आपकी वीडियो पर लाखों views आएंगे बस आपको मेहनत करते रहना है।
Youtube Channel के लिए धैर्य बनाए रखें
- जब आपके पास यूट्यूब के बारे में जरा भी जानकारी नहीं होती, जब आप शुरू-शुरू में चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं तो आपके अंदर बहुत जोश होता है
- लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है,
- चैनल पर views नहीं आ रहे होते हैं तो आप हार मान जाते हो और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना छोड़ देते हो
- यह सोचने लगते हो कि यूट्यूब तो बड़े क्रिएटर्स को ही promote करता है हम जैसे छोटे यूट्यूबर्स को कहाँ promote किया जाएगा
- तो यह हीन भावना आपको अपने अंदर नहीं लानी है
- आपके अंदर धैर्य होना चाहिए अक्सर बहुत से लोगों को जल्दबाजी रहती है
- उन्हें अपने काम का तुरंत परिणाम चाहिए होता है यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए समय लगता है
- अगर आपके चैनल पर views कम आ रहें हो तब भी वीडियो अपलोड करना ना छोंड़े ऐसा करने से आपको दो फायदे होंगे एक
- तो आपकी वीडियो की क्वालिटी धीरे-धीरे सुधरती जाएगी
- दूसरा फायदा यह होगा कि हो सकता है कि आपकी कोई वीडियो वायरल हो जाए और यूट्यूब आपके चैनल को promote कर दे।
वीडियो का Watch time महत्वपूर्ण है
- Watch time का मतलब होता है लोगों ने आपकी वीडियो को कितनी देर तक देखा और Audience retention का मतलब होता है
- वीडियो के कितने प्रतिशत भाग को लोगों ने देखा एक उदाहरण लेते हैं
- मान लो दो लोगों ने एक ही topic पर वीडियो बनाया पहला वीडियो 1 मिनट का है और दूसरा वीडियो 10 मिनट का है
- अगर 1 मिनट के वीडियो को लोगों ने पूरा देखा
- तो Watch time होगा 1 मिनट और Audience retention होगा 100% दूसरा वीडियो जो 10 मिनट का है
- उसे अगर लोगों ने 5 मिनट तक देखा तो Watch time 5 मिनट होगा और Audience retention 50% होगा
- अब Audience retention तो पहली वीडियो का ज्यादा है
- लेकिन Watch time दूसरी वीडियो का ज्यादा है
- तो अब यूट्यूब दूसरी वीडियो को promote करेगा
- क्योंकि उसका Watch time ज्यादा है
- अब आपको समझ आ गया होगा कि Watch time कितना महत्वपूर्ण factor है
- Watch time तभी ज्यादा होगा जब आप वीडियो में फालतू की बातें नहीं जोड़ेंगे
- बल्कि लोग जो देखना चाहते हैं उस विषय पर वीडियो बनी होगी।
आकर्षित Thumbnails का उपयोग करें

किसी भी वीडियो को वायरल करने के लिए दूसरा महत्वपूर्ण तथ्य होता है Thumbnail, दोस्तों Thumbnail की तुलना रेस्टोरेंट के गेट से की जा सकती है रेस्टोरेंट में चाहे कितना भी अच्छा खाना क्यों ना बन रहा हो लेकिन अगर उसका मेन गेट आकर्षित नहीं है तो कोई भी रेस्टोरेंट में नहीं जाता ठीक उसी प्रकार अगर आपकी वीडियो पर Thumbnail अच्छा नहीं होगा तो कोई भी आपकी वीडियो देखना पसंद नहीं करेगा कहा भी जाता है कि first impression is the last impression यह बात बिल्कुल सच है आपकी वीडियो कितनी भी अच्छी क्यों ना हो लेकिन अगर उसका Thumbnail बेकार है तो आपकी वीडियो पर व्यूज नहीं आएंगे।
Read also- Write and Earn से पैसे कैसे कमाए
पैसा आपकी पहली प्राथमिकता नहीं होना चाहिए
- बहुत से लोग यूट्यूब चैनल इसीलिए बनाते हैं क्योंकि उन्हें पैसा चाहिए होता है
- उनका प्राथमिक उद्देश्य पैसा कमाना होता है
- ना कि लोगों का मनोरंजन करना या उन्हें जागरूक करना ऐसे लोगों का यूट्यूब पर कामयाब हो पाना लगभग नामुमकिन है
- यूट्यूब पर काम करने के लिए व्यक्तिगत हुनर की आवश्यकता होती है
- हम किसी भी जानकारी को अपनी योग्यता के आधार पर लोगों को बड़ी आसानी से समझा सकते हैं
- किंतु अगर हमारे अंदर योग्यता ही नहीं होगी
- तो हम कैसे अपनी बात को लोगों को समझा पाएंगे लोगों को समझाना तो दूर की बात,
- हम कैमरे पर आने से घबराएंगे इसलिए यूट्यूब चैनल बनाने से पहले खुद से एक बार यह प्रश्न जरूर कर लें
- कि चैनल बनाने के पीछे हमारा मकसद क्या है?
- और तभी यूट्यूब पर काम करना शुरू करें।
ज्यादा से ज्यादा समय यूट्यूब पर बिताएं
यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा समय यूट्यूब पर बिताएं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर पर समय बिताना छोड़ दीजिए जब आप ज्यादा से ज्यादा समय यूट्यूब पर बिताते हैं तो आपके ज्ञान में वृद्धि होती है आप बड़े-बड़े यूट्यूबर्स की वीडियो को देखकर यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको अपनी वीडियो हिट करने के लिए क्या करना पड़ेगा इस प्रकार आपको वीडियो बनाने के लिए मार्गदर्शन मिलता है अगर आपको कोई वीडियो बनानी है और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि किस विषय पर वीडियो बनाई जाए तो आप यूट्यूब पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो देखें आपको यहीं से कोई ना कोई हिंट मिल जाएगा।
Youtube Channel के लिए Original Content ही बनाएँ

- ओरिजिनल कंटेंट का मतलब होता है आप जो भी वीडियो बनाते हैं
- उसका Thumbnail, music, image यह सब चीजें आपकी खुद की होनी चाहिए
- आपको किसी का भी कंटेंट चुराना नहीं है
- जब आप ओरिजिनल कंटेंट से वीडियो बनाते हैं
- तो आपको कोई खतरा नहीं रहता कि copyright आ जाएगा
- जब आप शुरू शुरू में यूट्यूब पर आते हो
- तो आपको copyright, community guidelines का पता नहीं होता
- यह सब छोटी छोटी चीजें हमें शुरू में पता नहीं होती
- लेकिन जैसे जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते जाते हैं
- तो आपको धीरे-धीरे यह सब चीजें समझ में आने लगती हैं
- कहा भी जाता है कि मनुष्य गलतियां करके ज्यादा सीखता है
- इसलिए आप कोशिश करो कि आपका कंटेंट पूरी तरह से ओरिजिनल ही हो।
देखा-देखी बिल्कुल ना करें
अक्सर यह होता है कि छोटे यूट्यूबर्स अपने से बड़े यूट्यूबर को देखकर उसकी नकल करने लगते हैं मतलब वो जैसी वीडियो बनाते हैं, जिस विषय पर वीडियो बनाते हैं हम भी उसी की नकल करके अपनी वीडियो बनाते हैं आप जरा एक बात सोचिए कि आपने जिसकी वीडियो को देखकर अपनी वीडियो बनाई है उस वीडियो को लोगों ने पहले से ही देख लिया है और बिल्कुल वही same to same वीडियो लोग दोबारा क्यों देखेंगे ? आपको बड़े यूट्यूबर की वीडियो को देखकर उसे कॉपी नहीं करना है बल्कि उससे प्रेरित होकर उससे भी अच्छी वीडियो बनाने का प्रयास करना है एक तरह से कहा जाए तो आपको भीड़ से अलग होना है और जब तक आप भीड़ से अलग नहीं होंगे तो आपको अपनी अलग पहचान नहीं मिल पाएगी।
Comments पर विशेष ध्यान दें
आपको अपनी वीडियो बनाते हुए जितने भी comments आते हैं उन्हें ध्यान से पढ़ना है comments को पढ़ने से फायदा यह होगा कि आपकी वीडियो में जो भी कमी होगी या पब्लिक कैसी वीडियो चाहती है यह आपको पता चल जाएगा comments को पढ़ने से आपको यह पता चलेगा कि पब्लिक आपसे क्या चाहती है ? आप वीडियो पर आए हुए कमेंट को ध्यान में रखकर अगली वीडियो बनाएं ऐसा करने से आपकी वीडियो में लगातार सुधार होता जाएगा और लोग आपकी वीडियो को पसंद करने लगेंगे और धीरे-धीरे आपका चैनल ग्रो करने लगेगा।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों, परिवार के साथ शेयर करें और कमेंट करें यदि आपके मन में इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे।
Read more – Netflix Its advantages and disadvantages

हम Social Cash Club Edit Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।