क्या आप अपनी जॉब से संतुष्ट नहीं है, Online Earning या फुल टाइम घर पर बैठ के काम करके महीने के लाखो रुपये कमाना चाहते है?
तो इस आर्टिकल के जरिये आज हम जानेंगे उन १० बेस्ट तरीको के बारे मे जिससे आप घर बैठे अपने लैपटाप या कम्प्युटर से काम करके महीने मे लाखो रुपये कमा सकते है।
Online earning
दोस्तो आजकल के समय मे ऑनलाइन earning एक ऐसा पैसा कमाने का जरिया बन गया है जिससे आप बिना नौकरी किए अपने खुद के बॉस बनकर इंटरनेट से लाखो रुपये कमा सकते है।आज कही सारे लोग इन तरीको को आजमा कर ऑनलाइन काम करके अपने लिए एक अच्छी खासी इंकम बना रहे है तों चलिये दोस्तो जानते है
ऑनलाइन पैसा कमाने के उन तरीको के बारे मे।
Freelancing

Freelancing एक ऐसा ऑनलाइन पैसा कमाने का जरिया है जिसमे आप अपने किसी पर्टिकुलर स्किल पे काम करके पैसा कमा सकते है।
अगर आपको कम्प्युटर प्रोग्रामिंग अच्छे से आता है तो आप प्रोग्रामिंग करके पैसा कमा सकते है। अगर आपको फोटो या विडियो एडिटिंग अच्छे से आता है तो आप उससे अच्छा पैसा कमा सकते है।
तीसरा तरीका है writing अगर आपको अच्छे blog लिखना आता है या फिर content writing आता है तो आप उसपे काफी अच्छा कमा सकते है।
चौथा freelancing का तरीका है graphic designing अगर आपको अच्छे graphic design करना आता है तो freelancing मे ग्राफिक डिज़ाइन का भी अच्छा scope है।
आप canva.com पे ग्राफिक डिज़ाइन करना सीख सकते है।
Freelancer क्या है
freelancing से पैसे कमाने का पांचवा तरीका है translating,अगर आप को दूसरी भाषाओ का अच्छा ज्ञान है तो आप एक भाषा से दूसरी भाषा मे दिये गए कंटैंट को translate करके भी पैसा कमा सकते है।
इसमे आप google translate की भी मदद ले सकते है।
नीचे दिये गए कुछ प्लैटफ़ार्म के जरिये आप freelancing से पैसा कमा सकते है।.
जिसमे आप फ्री register करके अपना काम कर सकते है।
- Freelancer.com
- Upwork.com
- fiver.com
- truelancer.com
content writing Online earning jobs
आजकल बहुत सारी ऐसी companies है जो अपने content writing के लिए ऑनलाइन जॉब ऑफर कर रही है।
आप easily उन साइट पर रजिस्टर करके अपनी content writing की जॉब स्टार्ट कर सकते है।
content writing मतलब आ पको किसी भी दिये हुए विषय पर एक मजेदार पोस्ट या लेख लिखना होता है,जैसे की न्यूज़,ब्लोगपोस्ट,विज्ञापन आदि।
See also: Write and earn with Social Cash Club
आप नीचे दिये गए प्लैटफ़ार्म पर अपनी content writing की जॉब स्टार्ट कर सकते है।
1.About.com
2.Mastersreview.com
3. Writer weekly
4. Site point
5.Fiverr.com
6.Upwork.com
7.Guru.com
Blogging

अगर आपको आर्टिकल या ब्लोगपोस्ट लिखना अच्छा लगता है लेकिन आप किसी कंपनी या platform के लिए काम नहीं करना चाहते हो तो आप अपने खुद के Blogs Word press, Blogger या medium.com जैसी वैबसाइट पर अपने blogs लिख सकते हो। एक बार अगर आपके Blogs को पढ़ने वाले लोगो की संख्या बढ़ गई,लोगो को आपके blogs पसंद आने लगे तो आप महीने मे १५००० से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हो जो आपके Blogs पे आने वाले Traffic पर depend करता है। आप अपने Blogs पे ad चलाके के भी आप उसे लोगो तक पहुचा सकते है। नीचे दी गई कुछ categories पे आप अपना blog स्टार्ट कर सकते है।
Blogging ideas
इसे भी पढ़ें-How To use meesho app for beginners
1. Earn money online
2. Earn money YouTube
3. Stock market
4. Social media
5. Education
6. Health
7. Food & Recipes
8. Cricket
9. Tourism
10. Nature
11. Technology
12. Fashion
13.Life-style
Affiliate Marketing Online earning
दोस्तों,Affiliate Marketing आज के टाइम मे ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत ही पोपुलर और Trending तरीका है। Affiliate Marketing के जरिये आज लोग महीने के लाखो रुपये कमा रहे है घर पर रहे कर काम कर के। Affiliate Marketing यानि आपको किसी भी platform या ऑनलाइन marketplace जैसे की amazon, flip kart के प्रॉडक्ट को ऑनलाइन सेल करना होता है।
जैसे ही कोई कस्टमर आपके Affiliate link से उस product को खरीदता है आपको उसका डाइरैक्ट commission मिलता है। आप कई सारे social platforms के जरिये अपने प्रॉडक्ट को प्रोमोट कर सकते है जैसे की You tube affiliate marketing, Facebook-Instagram, WhatsApp marketing,
Read also- Write and Earn से पैसे कैसे कमाए
ई-मेल मार्केटिंग इत्यादि social प्लैटफ़ार्म का उपयोग करके आप affiliate मार्केटिंग कर सकते है।आप अपनी निजी वैबसाइट बनाकर भी affiliate मार्केटिंग कर सकते है।
Affiliate Marketing क्या है

आपको मिलने वाला commission आपकी वैबसाइट या आपके ब्लॉग पे आने वाले ट्रेफिक पे निर्भर करता है।affiliate marketing करना easy होता है। यहा पर आपको उसके लिए कोई स्किल्स की जरूरत नहीं पड़ती। नीचे दि गई कुछ e-commerce वैबसाइट के लिए आप affiliate marketing स्टार्ट कर सकते है।
1.Amazon.in
2.Flipkart.com
3.Digistore24.com
4.Clickbank.com
Affiliate marketing के लिए आपको ऐसी बहुत सारी अनगिनत वैबसाइट मिल जाएगी जिस पर register करके आप अपनी affiliate marketing की journey स्टार्ट कर सकते है।हमारे इंडिया मे amazon affiliate मार्केटिंग काफी पोपुलर वैबसाइट है।digistore24 और click bank एक ऐसा affiliate marketplace है जहा आपmarketing के जरिये एक प्रॉडक्ट पे 100$ तक पैसा कमा सकते है।ये एक इंटरनेशनल affiliate marketplace है।
Earn Money From You tube
Affiliate marketing के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे पोपुलर और बेस्ट तरीका है यूट्यूब चैनल बनाके उसको monetize करना.आप जितना पैसा जॉब करके नहीं कमा सकते उतना पैसा आप एक you tube channel बनाके उस पे रेगुलर काम करके कमा सकते है।आज हर कोई youtuber बनना चाहता है।आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा आपका जो इंटरेस्ट है उस पर जैसी की gaming चैनल,कॉमेडी चैनल, education चैनल इत्यादि categories पे आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।लेकिन यूट्यूब पे काम करके आपको एकदम से रिज़ल्ट नहीं मिलेगा|
Earn Money
आपको थोड़ी धीरज रखनी पड़ेगी और लगातार आपको videos बनाने पड़ेंगे जब तक आपका चैनल monetize नहीं होता तब तक।पहेले आपको decide करना पड़ेगा की आप किस टाइप की videos बनाना चाहते हो,आपकी niche क्या है।जब आपकी यूट्यूब चैनल पे १००० subscribers और ४००० घंटे का वॉचटाइम हो जाएगा तो आपका चैनल monetize हो जाएगा और आपको पैसे आने शुरू हो जाएंगे।नीचे दी गई categories पे आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते है।
Earn Money जानकारी
1. Gaming Channel
2. Affiliate Marketing On You tube
3. Educational Channel
4. Comedy Channel
5. Product Review
6. Children’s Content
7. Fact Channel
8. Health & Fitness Review
9. Vlogging
10. Food & Recipes/Cooking Channel
11. Make-up/Beauty Channel
12. Travel Channel
९ साल का एक लड़का है जो अपनी चैनल पे बच्चो के खिलोनों और साइन्स एक्सपरिमेंट का review करता है उसने अब तक ३० मिलियन डॉलर अपनी यूट्यूब चैनल से कमाए है।वो २०२० का highest paying youtuber रहे चुका है।
Invest In Stocks
ऑनलाइन पैसा कमाने का छट्ठा तरीका है स्टॉक मे इन्वेस्ट करना।बहुत सारे लोग स्टॉक मार्केट मे पैसे इन्वेस्ट करने से डरते है लेकिन ये भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका बन गया है।इसमे आपको कंपनी के shares को खरीदना होता है और जब कंपनी अपने shares की वैल्यू बढ़ाती है आपको उसका प्रॉफ़िट मिलता है।आम तौर पर शेर बाज़ार मे पैसा लगाने वाले सोचते है की वो कम समय मे अच्छा प्रॉफ़िट कमाएंगे
Invest In Stocks क्या है
लेकिन कई बार ऐसा होता है की कुछ घंटे मे शेर से अच्छा प्रॉफ़िट मिलता है उससे उल्टा कही बार नुकसान भी होता है।आप नीचे दिये गए कुछ ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म से पैसा कमा सकते है।
1.Angel One
2.Upstocks
3.Trade Station
4.Trade Eye
5.Zerodha Kite
Transcription Jobs/Translation Jobs
दोस्तो अगर आपको एक से ज़्यादा भाषाओ का ज्ञान है तो आपके लिए transcription और translation जॉब्स ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया बन सकती है।
Read also: How to earn money with Lifepoints
transcription जॉब्स मे आपको एक audio फ़ाइल दी जाती जो सुनके आपको अच्छे से उसका typing करना होता है।
भारत मे एक transcriptionist की एव्रेज सैलरी २०००० तक है।जब की कुछ इंटरनेशनल वैबसाइट पर transcription करके आप डॉलर मे पैसे कमा सकते है।
Translation Jobs
अगर आपको translation अच्छे से आता है तो आप google translate की हेल्प से Freelancer.com जैसी वैबसाइट पर कही सारे translation प्रोजेक्ट पे काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
नीचे कुछ वैबसाइट की लिस्ट दी गई है जहा पर आप transcription और translation जॉब करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो।
1.TranscribeMe
2.Rev.com
3.Quicktate LLC
4.Appenscribe
5.Onehourtranslation
6.PeopleperHour
7.Translatorscafe
Create An Online Course
लोगो को अपनी नॉलेज शेर करना ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेहतरीन जरिया है।
अगर आप कोई भी एक सब्जेक्ट मे expert हो तो आप उसका एक ऑनलाइन कोर्स बना सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते हो।आप Udemy, Skill share जैसी वैबसाइट पर अपना कोर्स बना सकते हो।
नीचे दिये गए कुछ प्लैटफ़ार्म पर आप अपना कोर्स create करके सेल कर सकते है।
1.Udemy
2.Skillshare
3.Learnworlds
4.Mightynetworks
5.Xperiencify
Data Entry Jobs
डाटा एंट्री घर पे बैठ के अपने लैपटाप या कम्प्युटर के जरिये काम करके पैसा कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है। Online Earning
बस आपको जरूरत है कोई ऐसी legit वैबसाइट या platform ढूँढने की जो डाटा एंट्री की जॉब्स प्रोवाइड करती हो।अगर आप डाटा एंट्री जॉब करना चाहते है तो Freelancer और True lancer जैसे platform पे आपको डाटा एंट्री करने के बहुत सारे प्रोजेक्ट्स मिल जायेंगे।नीचे दिये हुये कुछ वैबसाइट पे आपको डाटा एंट्री जॉब्स मिल जाएगी।
1.Axion data entry services
2.Data plus
3.Freelancer.com
4.Truelancer.com
5.Guru
Online Teaching Jobs
दोस्तो teaching का मतलब होता है आपके पास जो इन्फॉर्मेशन है उसको शेर करना.कोविड-१९ पनेडेमिक की वजह से ऑनलाइन teaching एक बहुत growing प्लैटफ़ार्म बन चुका है।
ऑनलाइन teaching वो प्रोसैस है जिसमे आप विडियो कॉल,webinars,यूट्यूब के जरिये आप बच्चो को और लोगो को educate करते हो।अगर आप कोई भी एक सब्जेक्ट मे एक्सपेर्ट हो जैसे की मैथ्स,साइन्स,इंग्लिश,हिस्टोरी तो आप उस सब्जेक्ट को लेके ऑनलाइन teaching शुरू कर सकते हो।
आप अपना यूट्यूब चैनल बनाके भी उस पे आप ऑनलाइन teaching शुरू कर सकते हो।नीचे दिये गए कुछ वैबसाइट है जहा पर आप ऑनलाइन teaching शुरू कर सकते हो।
1.Vedantu
2.Skooli
3.Studypool
4.Eclasspedia
5.Tutorvista
6.Learnpick
7.WONK
Conclusion
दोस्तो,इस आर्टिकल मे हम ने देखे ऐसे १० Online Earning तरीके जिससे आप घर बैठे अपने कम्प्युटर की मदद से अपने decide किए हुए टाइम पर काम करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।मुझे उम्मीद है आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया होगा।मे आशा करता हूँ की मेरा ये आर्टिकल आपको ऑनलाइन पैसा कमाने मे मददरूप हो।
People also like:
Coin Application से पैसे कैसे कमाएं
Mudra Loan Kya Hai | मुद्रा लोन क्या हैं और इसे कैसे लें

हम Social Cash Club Edit Team टीम से हैं पेशेवर राइटर और एडिटर हैं । यहाँ पर हम नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करते हैं , यदि आपको जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके बताये ।