Table of Contents
AYUSHMAN BHARAT क्या है और इसकी स्कीम क्या है ?
भारतीय गवर्मेंट के द्वारा समाज के गरीब तबके के(BPL) लोगो को निशुल्क हेल्थ इन्सोरेन्स की सुबिधा को मुहैया करना , जिसमे 500000 तक स्वास्थ बीमा उपलब्ध करना होता है |AYUSHMAN BHARAT योजना को “प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” भी कहा जाता है
Ayushman Bharat योजना को स्वर्गीय श्री अरुण जेटली जी ने 2018 के बजट में घोषणा की गयी थी|’Ayushman Bharat योजना‘ भारत की बहुत बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है | यह योजना अमेरिका के ओबामा हेल्थ केयर के आधार पे लिया गया है | इस योजना के तहत 50 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे तथा शेष बची आबादी को भी इस योजना के अंतर्गत लेन की योजना है|
AYUSHMAN BHARAT में कैसे होगा चयन | Ayushman bharat eligibility
इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों को 2011 जनगणना के आधार पे चुना गया है , जिसमे गरीब वंचित ,सामाजिक ,आर्थिक तथा जातीय आधार पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया है NHA ने राज्य सरकारों के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व कलेक्टर के जरिए से केवल गरीब तबके के लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमे BPL और AAY कार्ड धारक आते है|
जिन घरों में 2 पहिया , 4 पहिया वाहन, नौका, यांत्रिक , कृषि के कार्य हेतु उपकरण, 50,000 से अधिक जमाराशि की सीमा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड है और जिस परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो तो वह आयुष्मान योजना से बाहर हो जाता है
परिपत्र के मुताबिक, जिस घर में कोई प्रति माह 10,000 रुपये से ज्यादा कमाता है, वह आयकर देता है, पक्की दीवारों तथा छत के साथ दो से अधिक कमरे है, एक रेफिजरेटर है, एक फोन है| उसे भी AYUSHMAN BHARAT लाभ नही मिल रहा है |
Ayushman Bharat Registration status कैसे चेक करे?
2011 जनगणना के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है उनका आधार कार्ड के अनुसार सूची बनायी गयी है योजना में आपका नाम है या नहीं यह आप चेक करने के लिए अपने फोन या कंप्यूटर पे https://pmjay.gov.in/ , चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाए। यहां होम पेज पर एक बॉक्स में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर सबमिट करे । उसरजिस्टर मोबाईल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे इंटर करते ही जानकारी मिल जाएगी कि लाभार्थी का नाम इसमें जुड़ा है या नहीं।
या आप लोग 14555 पर कॉल कर के यह जानकारी ले सकते हैं कि उनका नाम इस योजना में जुड़ा है या नहीं। लोग अपने नजदीकी अस्पतालों में जाकर भी यह पता कर सकते हैं कि उनको इस योजना का लाभ ले सकते है या नही
AYUSHMAN BHARAT कार्ड कैसे बनवाए ?| AYUSHMAN BHARAT कार्ड के लाभ
AYUSHMAN BHARAT कार्ड बनवाने के लिये कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगते है
- जन्म-प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
- म.न.रे.गा. जॉबबुक |MNREGA job book
- पैनकार्ड
- पेंशन फोटो कार्ड
- मतदाता पहचान-पत्र
- आधार कार्ड |
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
इत्यादि डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी CSC, हेल्थ कार्ड केंद्र या आप गवर्मेंट हॉस्पिटल पे जा कर भी आप अप्लाई कर सकते है CSC पर अप्लाई करने आपको 30 रूपये का चार्ज लगता है
Ayushman Bharat card के लाभ
AYUSHMAN BHARAT ,भारत सरकार बहुत बड़ी बहुत ही अच्छी, कल्याणकारी योजनाओ में से एक है | इसमे वही लाभार्थी लाभ ले पाएंगे जो इसके पात्र होंगे |
इसके अंतर्गत एक कार्ड बनता है | जो 5 लाख का प्रति वर्ष रिचार्ज हो जाता है जिसे आप भारत के किसी भी हॉस्पिटल में यूज कर के अपना या अपने परिवार का इलाज करा सकते है | जिसके लिए आपको कोई पे नही करना होगा | जैसे कि –
मरीज को अस्पताल में इलाज केलिए भर्ती होने के बाद अपने बीमा के डॉक्यूमेंट देने होंगे। इसके बाद अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और मरीज व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही अस्पताल में मरीज का इलाज बिना पैसे लिए ही कर दिया जायेगा । इस योजना के तहत व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकेगा।
निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध का काम शुरू हो चुका है। इससे यह फर्क पड़ेगा कि सरकारी अस्पतालों में अब भीड़ कम होगी। सरकार इस योजना के तहत पूरे भारत में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर ओपेन करने जारही है जोकि आवश्यक दवाएं और जांच सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध किये जाएंगे।
AYUSHMAN BHARAT के अंतर्गत कौन –कौन सी बीमारियों का इलाज किया जाता है?
AYUSHMAN BHARAT के अंतर्गत कुछ बीमारियाँ आती है जिनका इलाज होता है ये बीमारियाँ नीचे दी हुईं है –
- स्त्रीरोग तथा परिवारनियोजन (Gynecology and family planning)
- मिश्रित रोग (mixed disease)
- आपातकालीन रोग चिकित्सा (Medical Emergencies)
- ज्वर (Fever)
- त्वचारोग (Skin Disease)
- यौनरोग (Sexual Disease)
- श्वसनतंत्र (Respiratory System)
- नेत्ररोग (Eye Disease)
- कान के रोग (ear diseases)
- पाचनतंत्र के रोग – (Digestive System)
- बच्चों के रोग (children’s diseases)
- वात रोग (Arthritis)
Ayushman Bharat स्त्रीरोग तथा परिवारनियोजन (gynecology and family planning)
- गर्भवती की कै
- गर्भवती का रक्तस्त्राव
- गर्भ परीक्षा
- झूठा गर्भ
- परिवार नियोजन,
- स्त्रीयों में कामवासना की अधिकता
- स्त्रीयों में कामवासना ना होना
- गर्भवती की कब्ज
- बच्चे जन्म देने के बाद दर्द होना
- गर्भाशय में पेन बना रहना
- स्तन में फोडा हो जाना
- स्तनों के घाव
- स्तनों में दूध की वृद्धि
- दूध रूक या जम जाना
- दूध का ज्वर
- स्तनों का बड़ा हो जाना
- स्तनों का ढीला हो जाना
- झांई (Freckles)
- बाल उग जाना
- योनि की खुजली
- मासिक धर्म बन्द हो जाना कष्टार्तव
- मासिक धर्म कष्ट से आना
- रक्त प्रदत
- योनि शोथ
- योनि की ऐठन| योनि संकोच
- प्रदर
- गर्भाशय पेशी शोथ
- योनि के घाव
- मासिक धर्म बहुत अधिक आना
- स्तनों में दूध की कमी
- गर्भवती की शारीरिक कमजोरी
Ayushman Bharat | मिश्रित रोग (mixed disease)
- मूत्र में शक्कर आना
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- आधे सिर का दर्द
- अन्डकोषो में सूजन
- घाव और उसकी देखभाल
- टीकाकरण
Ayushman bharat |आपातकालीन रोग चिकित्सा (Medical Emergencies)
- पागल कुत्ते का काटना
- काली खाँसी
- हैजा
- लकवा
- कमर दर्द
- हताश हो जाना
- टी. बी.
- A & D की कमी रतौंधी
- B1 की कमी नाड़ी शूल
- B2 की कमी शरीर की पीड़ा, दुबलापन एंव थकावट
- B1 & B12 की कमी सम्पूर्ण शरीर में दर्द, नर्वस सिस्टम की कमजोरी
- ‘C’ की कमी जुकाम, रोग क्षमता की कमी, स्कर्वी रोग,
- E की कमी नपुन्सकता, बाँझपन, रक्त संचार की विकृति
- ‘B’ Complex की कमी से भुख ना लगना भोजन का ना पचना कब्ज मुख में छाले।
- हाँथ पैर के तलवों में जलन
- मघपान विषाक्तता
- मधुमक्खी|दतैया|बर्र का काटना
- बिच्छु का विष
- तेज उल्टियां
- पानी की कमी
- मूत्र में खून आना
- मूर्छा|बेहोशी
- रक्तस्त्राव
- रक्त की कमी
- हाथी पॉव
- अस्थिमंजक ज्वर
- गुर्दा का फट जाना
- मोटापा
- श्वास रोग दमा
- श्वास नली की सुजन
- शाक (सदमा)
- जलना
- शरीर का तापमान कम हो जाना
- लू लगना
- हिमदाह
- पानी में डूबना
- बिजली की झटका
- मांग विषाक्तता
- धतूरा विषाक्तता
- कोकीन विषाक्तता
- अफीम विषाक्तता
- बार बिचूरेट विषाक्तता
- संखिया विषाक्तता
- सायनाइड विषाक्तता
- नीला थोथा विषाक्तता
Ayushman Bharat | ज्वर (Fever)
- वायरल फीवर
- रैटबाइट फीवर (चूहा काटे का ज्वर)
- स्कारलेट फीवर
- टाइफाटड फीवर
- मलेरिया बुखार
- (प्यूरपेरल फीवर) – प्रस्तुत ज्वर
आयुष्मान भारत | त्वचारोग (Skin Disease)
- छूतवाली खूजली
- चम्बल
- सफेद दाग, सफेद कोढ
- घाव, जख्म, व्रण
- पिंडली की नस में सूजन और चोट के बाद उनमें घाव हो जाना
- प्रमेह पीडिका, पृष्णव्रण, राजफोडा
- फोडा, फुन्सी, दुम्बल, बालतोड
- लाल खुरदाने दाने निकलना
- आग से जलना
- गटटे्, कोर्न्स, आटन, गोरखूल
- एलर्जी विकार और कष्ट
- कुष्ठ रोग (कोढ़)
- चेचक, शीतला
- खसरा, छोटी माता
- चर्म का बहुत लाल हो जाना
- शीतपित, पित्ती उछलना
- दाद, दादू
- गर्मी के दाने
- कील मुहासे
- पाया, छाजन
- सूखी खूजली
यौनरोग (Sexual Disease)
- मुत्र प्रणाली प्रदाह
- वृण्णों में दर्द
- नपुन्सकता
- (सिफलिस) उपदंश
- एडस (एच . आई. वी.)
- गोनोरिया (सुजाक)
- स्वप्न दोष
- वीर्य प्रमेह
- शीघ्र पतन
- अधिक और अपूर्ण कामइच्छा
- हस्तमैथून
- हाइड्रोसील
- अण्डकोसो की शोथ
श्वसनतंत्र (Respiratory System)
- सुजन
- खांसी
- सर्दी)
- न्योमोनिया (फेफड़े की शोथ)
- प्लूरिसी (पसली का दर्द)
- अस्थमा (दमा)
नेत्ररोग (Eye Disease)
- आँखो में कुछ पड जाना
- आँख दूखना
- पपोटो की सूजन
- गुहेरी
- कुकरे
कान और मुख के रोग
- कर्णशूल (कान का दर्द)
- कर्णस्त्राव (कान का बहना)
- कान का मैल
- तीव्र मध्यकर्ण प्रदाह
- कान की पुरानी शोथ
- मुख में सूजन व छाले
- यूवला, गल शुण्डिका, काकलक का गिरन
- फैरिंजाइटिस, कंठशोथ, गले का दर्द
- गलतुण्डिका शोथ
- (पायोरिया) मसूडो में पीप पड़ जाना
- (लैरिंगजाइटिस) स्वर यंत्र शोथ
- स्वर मंग, आवाज बैठ जाना
- (टूथ एच) दाँत का दर्द
- (स्कर्वी) मसूडो से रक्त आना
- (क्विन्सी) गलें में फोडा हो जाना
- (एक्यूट ग्लोसाइटिस) जीभ की नवीन शोथ
पाचनतंत्र के रोग – (Digestive System)
- डिस्पेपशिया भुखनालगना
- एनोरेक्शिया भोजनकरनेकीइच्छानाहोन
- एसीडिटी अम्लपितरोग
- कॉस्टीपेशन
- फ्लेटूलेन्स अफारा | आध्यमान |पेटफुलना
- डायरिया पतले दस्त |अतिसार
- स्प्रू संग्रहणी
- डिसेन्टरी पेचिस
- गैस ट्रबल गैस की तकलीफ
- कालीकपेन पेट का दर्द
- स्टोमेटेटिस मुख पाक |मुखकेछाले
- पाइल्स अर्श या बवासीर
- जान्डीस पीलिया
बच्चों के रोग (children’s diseases)
- खाँसी
- पेट का दर्द
- बच्चों की “कैं”
- नवजात शिशू के नेत्र दूखना
- पेट के कीड़े
- सूखा रोग,
- दाँत निकलना
- बच्चो की साँस चलना
- श्वास लेने में तकलीफ
- नवजात शिशू के छाले
- बच्चों सोते समय मूत्र निकल जाना
- बच्चों का मूत्र मार्ग बंद हो जाना
- लंगोंट के निशान
- रक्त की कमी
- बच्चो को मलेरिया का बुखार होना
- सूजी हुयी ग्रंथि
- बच्चों का न्यूमोनिया
- पोलियो माइलाइटिस
- बच्चों की बुद्धिहीनता, जड बुद्धि होना
- तुतलाना
- मुख पकना
- कब्ज
- मसान रोग,
- बच्चों का क्षय
वात रोग
- बिना इच्छा अंगों को हिलाते रहना
- पुराना गठिया, सन्धि शोध
- छोटे जोडो का दर्द
- लकवा| मुख टेढा हो जाना
- गृहृदसी, लगडी का दर्द
- मूत्र संस्थान के रोग
- मूत्र बंद हो जाना
- बिना इच्छा मूत्र निकल जाना
- मूत्र मार्ग का दर्द
- मूत्र में रक्त आना
- बच्चों की अतिसार
- मूत्र में जलन
इत्यादी बीमारियों का इलाज करा सकते है इस योजना में सभी तरह की जाँच,दवाई,डॉक्टर परामर्स फीस,आपरेसन,कृतिम अंग के खर्चे साथ ही आवगम के खर्चे भी जुड़वाँ सकते है तथा हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद में लगने वाले खर्चे इस कार्ड के जरिये वहन किया जाता है|
AYUSHMAN BHARAT लाभार्थियों की ग्रामीण और शहरी श्रेणियों की सूची।
शहरी छेत्र
- कूड़ा बीनने वाले – 23826 लगभग
- भिखारी – 47375 लगभग
- चौकीदार, धोबी – 460435 लगभग
- माली, सफाई कर्मचारी, – 606445 लगभग
- घरेलू कामगार | श्रमिक – 685355 लगभग
- स्ट्रीट वेंडर, रेहदी-फदी वाले – 864658 लगभग
- इलेक्ट्रीशियन, असेंबलर, रिपेयर वर्कर, मैकेनिक्स – 1199267 लगभग
- गृह आधारित सभी श्रमिक – 2758195 लगभग
- गाड़ी खींचने वाला, रिक्शा चलाने वाला और चालक की तरह परिवहन कर्मचारी – 2773312 लगभग
- निर्माण श्रमिक, प्लंबर, राजमिस्त्री, सुरक्षा गार्ड, कुली एवं अन्य हेड लोड श्रमिक – 10235433 लगभग
- इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक ,असेंबलर ,मरम्मत कर्मचारी – 1199263 लगभग
- वे परिवार जो पहले से ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत शामिल हैं 2200000 लगभग
- AYUSHMAN BHARAT के तहत कुल शहरी परिवार = 99000000 लगभग
ग्रामीण छेत्र
- छोटे किसान, बेघर लोग,कच्चा माकन निराश्रित- 16 लाख
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, किसी भी वयस्क सदस्यों के
बिना परिवार, विकलांग व्यक्ति, पुरुष सदस्य के बिना महिलाओं –
द्वारा नेतृत्व वाले परिवार- 2 करोड़ 16 लाख
- भूमिहीन परिवार, मजदूर- 5 करोड़ 40 लाख
- कुल ग्रामीण परिवार- 7 करोड़ 22 लाख
AYUSHMAN BHARAT कार्ड बनवाते समय कोन-कोन सी बातो का ध्यान रखा जाना चाहिए
AYUSHMAN BHARAT कार्ड बनवाते समय बहुत सारी असुबिधाए आती है जिनका हमे विशेष ध्यान रखना चाहिए | जिनका नाम पहले से लिस्ट में है उनका ज्यादातर AYUSHMAN BHARAT PM LETTER पोस्ट के माध्यम लाभार्थी के घर भेज दिया गया है |और जिनका PM LTTER नही मिला वो अपने नजदीकी CSC सेंटर या नजदीकी हॉस्पिटल जा कर चेक करा सकते है
यदि आपके डॉक्यूमेंट सही नही होते है तो गलत enrollment हो जाता है ,इसलिया डॉक्यूमेंट ले जाते समय खुद से भी चेक कर ले |
यदि आपका नाम ID(आधार) और PM LETTER में नाम मैच करेगा तभी बनेगा|
और यदि आपके सारे डॉक्यूमेंट सही है तो आप जिस CSC CENTER पर कार्ड बनवाने जाते है वहाँ पर कंप्यूटर ओपरेटर के द्वारा भी गलती हो जाती है जिसके कारण आपका कार्ड रिजेक्ट हो जाएगा
इसलिए आप इन बातो का ख्याल रखे|
AYUSHMAN BHARAT योजना निष्कर्ष
आयुष्मान भारत योजना एक फायदेमंद स्वास्थ्य योजना है जो भारत की 40 % आर्थिक रूप से निम्न वर्ग एवं गरीब जनता के जीवन को लाभ उपलब्ध कराती है। योजना के लिए पात्रता जिन घरों में 2 पहिया , 4 पहिया वाहन, नौका, यांत्रिक , कृषि के कार्य हेतु उपकरण, 50,000 से अधिक जमाराशि की सीमा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड है और जिस परिवार में कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो तो वह आयुष्मान योजना से बाहर हो जाता है
परिपत्र के नियमानुसार जिस घर में कोई प्रति माह 10,000 रुपये से ज्यादा कमाता है, वह जो ITR भरता है , पक्के घर तथा छत के साथ दो से अधिक कमरे है, एक रेफिजरेटर है, एक फोन है/ उसे भी आयुष्मान भारत लाभ नही मिलता है
Author : Sooraj Yadav
The Offer Review Visit : theofferreview.com
AYUSHMAN BHARAT क्या है और इसकी स्कीम क्या है ?
AYUSHMAN BHARAT में कैसे होगा चयन | Ayushman bharat eligibility
Ayushman Bharat Registration status कैसे चेक करे?
AYUSHMAN BHARAT कार्ड कैसे बनवाए ?| AYUSHMAN BHARAT कार्ड के लाभ
AYUSHMAN BHARAT कार्ड बनवाने के लिये कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगते है
Ayushman Bharat card के लाभ
AYUSHMAN BHARAT के अंतर्गत कौन –कौन सी बीमारियों का इलाज किया जाता है?
Ayushman Bharat स्त्रीरोग तथा परिवारनियोजन (gynecology and family planning)
Ayushman Bharat | मिश्रित रोग (mixed disease)
Ayushman bharat |आपातकालीन रोग चिकित्सा (Medical Emergencies)
Ayushman Bharat | ज्वर (Fever)
आयुष्मान भारत | त्वचारोग (Skin Disease)
यौनरोग (Sexual Disease)
श्वसनतंत्र (Respiratory System)
नेत्ररोग (Eye Disease)
कान और मुख के रोग
पाचनतंत्र के रोग – (Digestive System)
बच्चों के रोग (children’s diseases)
वात रोग
AYUSHMAN BHARAT लाभार्थियों की ग्रामीण और शहरी श्रेणियों की सूची।
शहरी छेत्र
ग्रामीण छेत्र
AYUSHMAN BHARAT कार्ड बनवाते समय कोन-कोन सी बातो का ध्यान रखा जाना चाहिए
AYUSHMAN BHARAT योजना निष्कर्ष
AYUSHMAN BHARAT क्या है और इसकी स्कीम क्या है ?
इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों को 2011 जनगणना के आधार पे चुना गया है , जिसमे गरीब वंचित ,सामाजिक ,आर्थिक तथा जातीय आधार पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया है NHA ने राज्य सरकारों के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व कलेक्टर के जरिए से केवल गरीब तबके के लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमे BPL और AAY कार्ड धारक आते है|
या आप लोग 14555 पर कॉल कर के यह जानकारी ले सकते हैं कि उनका नाम इस योजना में जुड़ा है या नहीं। लोग अपने नजदीकी अस्पतालों में जाकर भी यह पता कर सकते हैं कि उनको इस योजना का लाभ ले सकते है या नही
Try this app
Ayushma app
Nice one
Ayushman bharat |आपातकालीन रोग चिकित्सा (Medical Emergencies)
Ayushman Bharat | ज्वर (Fever)
Nice app
Nice one
Nice 👍
Good
Eell
इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों को 2011 जनगणना के आधार पे चुना गया है , जिसमे गरीब वंचित ,सामाजिक ,आर्थिक तथा जातीय आधार पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू किया गया है NHA ने राज्य सरकारों के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों व कलेक्टर के जरिए से केवल गरीब तबके के लोगों का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है जिसमे BPL और AAY कार्ड धारक आते है|
REPLY
Best choice ayushman card
Good
Wonderful
Good
Amazing
Ayusman good job.
Good provide
nice And good
Very nice
Nice
Very good
Poor families are supported for government screams
Very nice
Very nice